ईरान बनाम अमेरिका ट्विटर पर टॉप ट्रेंड, खाड़ी देश ने अमेरिकी सैन्य अड्डों पर दागी 12 मिसाइलें, यूजर बोला- अब देखें US की महिमा में ट्रंप क्या बोलेंगे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: January 8, 2020 08:37 IST2020-01-08T08:36:00+5:302020-01-08T08:37:36+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया तो दी है लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वह कल सुबह इस बारे में बयान देंगे।

#IranvsUSA: Dozens of missile hit against US military in Iraq, here are Twitter Reactions | ईरान बनाम अमेरिका ट्विटर पर टॉप ट्रेंड, खाड़ी देश ने अमेरिकी सैन्य अड्डों पर दागी 12 मिसाइलें, यूजर बोला- अब देखें US की महिमा में ट्रंप क्या बोलेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

Highlightsईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर दागी दर्जनभर से ज्यादा मिसाइलें।ट्विटर पर ट्रेंड हुआ Iran vs USA, ट्रंप से जवाब मांग रहे यूजर्स, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- कल बयान दूंगा।

ट्विटर पर ईरान बनाम अमेरिका ट्रेंड कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान ने इराक में (भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे) अमेरिका और उसकी गठबंधन सेनाओं वाले दो अड्डों पर दर्जनभर से ज्यादा मिसाइलें दाग दीं। हाल में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान के सर्वोच्च सैन्य जनरल कासिन सुलेमानी के बाद खाड़ी देश ने बदला लेने की बात कही थी।

सुलेमानी को लेकर निकाले गए कई जुलूसों और शोक सभाओं में अमेरिका के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए ईरान की तरफ से बदला लेने की बात कई दफा कही जा चुकी है। वहीं, इससे पहले ईरान इराक में अमेरिकी दूतावास के पास दो बार और मिसाइल हमले कर चुका है। वहीं, दुनिया के मामलों के कई विशेषज्ञों ने अमेरिका और ईरान के बीच मौजूदा संघर्ष को तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत का अंदेशा जताया है। ऐसे में अब दुनियाभर में ज्यादातर लोगों का ध्यान ईरान और अमेरिका के संघर्ष पर टिक गया है।


ट्विटर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए लिखा कि देखें अब वह अमेरिका की महिमा में प्रतिक्रिया देते हैं। 


ईरान के इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। एक और यूजर ने लिखा, ''हर कोई डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करने का इंतजार कर रहा है।


हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया तो दी है लेकिन उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वह कल सुबह इस बारे में बयान देंगे। पोस्ट में उन्होंने कहा, ''सब ठीक है! इराक में दो सैन्य शिविरों पर ईरान से मिसाइल हमले किए गए। नुकसान की पड़ताल की जा रही है। अब तक सब बहुत बढ़िया है! अब तक हमारे पास दुनिया में कहीं भी सबसे शक्तिशाली और अच्छी तरह से सुसज्जित सेना है! मैं कल सुबह बयान दूंगा।''


सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिनमें युद्ध की आशंका के चलते मीम्स के जरिये लोगों को मॉल से घर का सामान इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है।


Web Title: #IranvsUSA: Dozens of missile hit against US military in Iraq, here are Twitter Reactions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे