तेलुगु हॉरर फिल्म 'अरुंधति' से प्रेरित होकर 'मुक्ति' के लिए युवती ने 20 लीटर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह, दो दर्जन बार देखी थी मूवी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 12, 2022 06:06 PM2022-08-12T18:06:30+5:302022-08-12T18:15:45+5:30

रेणुका प्रसाद ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने पिता से कहा कि आत्मदाह करने के बाद उसे ‘मुक्ति’ मिलेगी।

Inspired by the film Arundhati girl commits suicide in Karnataka for Mukti | तेलुगु हॉरर फिल्म 'अरुंधति' से प्रेरित होकर 'मुक्ति' के लिए युवती ने 20 लीटर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह, दो दर्जन बार देखी थी मूवी

तेलुगु हॉरर फिल्म 'अरुंधति' से प्रेरित होकर 'मुक्ति' के लिए युवती ने 20 लीटर पेट्रोल छिड़क किया आत्मदाह, दो दर्जन बार देखी थी मूवी

Highlights 23 वर्षीय रेणुका प्रसाद ने लगभग दो दर्जन बार यह फिल्म देखी थीमुक्ति के लिए रेणुका ने भी गांव के बाहरी इलाके में अपने शरीर पर लगभग 20 लीटर पेट्रोल छिड़क आत्मदाह की कोशिश की

बेंगलुरुः  तेलुगूु हॉरर फिल्म ‘अरुंधति’ में ‘मुक्ति’ की तरह आत्मदाह करने वाली एक युवती ने यहां एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवती के परिवारवालों ने यह जानकारी दी। तुमकुरु जिले के मधुगिरी तालुक के एक गांव की 23 वर्षीय रेणुका प्रसाद ने लगभग दो दर्जन बार यह फिल्म देखी थी। उसके माता-पिता उसे ऐसा करने से रोकते थे, लेकिन उसने कभी उनकी सलाह पर ध्यान नहीं दिया।

युवती ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। सूत्रों ने कहा, ‘‘जिस तरह फिल्म के केंद्रीय किरदार को आत्मदाह के बाद मुक्ति मिली, प्रसाद ने भी गांव के बाहरी इलाके में अपने शरीर पर लगभग 20 लीटर पेट्रोल छिड़ककर वही कार्य करने की कोशिश की।’’

कुछ राहगीरों ने आग की लपटों में घिरी युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में युवती को यहां विक्टोरिया अस्पताल लाया गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। प्रसाद ने कथित तौर पर एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने पिता से कहा कि आत्मदाह करने के बाद उसे ‘मुक्ति’ मिलेगी।

Web Title: Inspired by the film Arundhati girl commits suicide in Karnataka for Mukti

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे