चलती ट्रेन में सफाईकर्मी ने पटरी पर फेंका कचरा, वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने कुछ यूं दिया जवाब

By अंजली चौहान | Published: September 12, 2023 04:41 PM2023-09-12T16:41:26+5:302023-09-12T16:45:55+5:30

वह कूड़े को कूड़ा बैग में डालने के बजाय चलती ट्रेन से बाहर फेंक देता है, जिससे सब कुछ पटरी पर बिखर जाता है।

Indian Railways video viral Sweeper threw garbage on the track in a moving train Railways responded like this when the video went viral | चलती ट्रेन में सफाईकर्मी ने पटरी पर फेंका कचरा, वीडियो वायरल होने पर रेलवे ने कुछ यूं दिया जवाब

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsरेलवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर्मचारी द्वारा पटरी पर कचरा फेंकने का वीडियो वायरल रेलवे में मामले में रिप्लाई किया

वायरल वीडियो: स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत में अब लोगों को सरकार द्वारा जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकने से लेकर रेलवे, बसों में कूड़े को कूड़ादान में फेंकने के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

समय के साथ कई लोगों ने इस अच्छी आदत को अपनाया भी है। इसके बावजूद कई बार यात्री सोशल मीडिया के जरिए रेलवे और बसों की वीडियो बना कर गंदगी को लेकर तरह-तरह की शिकायत करते हैं।

इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रेलवे हाउसकीपिंग स्टाफ चलती ट्रेन में पटरी पर कूड़ा फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी ट्रेन कोच का कूड़ा इकट्ठा करता है और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक देता है।

इस घटना का एक वीडियो किसी यात्री ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया और अब ये वायरल हो गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है।

जिसे सौरभ नाम के यूजर ने लिखा, ''स्वच्छ भारत अभियान फुट इंडियन रेलवे!! आईआर में चलने वाली लगभग 99% ट्रेनों में नियमित दृश्य, प्रोटोकॉल के बारे में निश्चित नहीं लेकिन यह सिस्टम की विफलता है, हजारों टन कचरा रोजाना पटरियों पर फेंक दिया जाता है, इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए?''

उन्होंने यह भी दावा किया कि यह प्रथा भारत में हर दूसरी ट्रेन में चलती है और इसे रेलवे और रेलवे सेवा मंत्रालय को टैग किया।

दरअसल, वीडियो में रेलवे कर्मचारी वाइपर की मदद से प्लास्टिक की बोतलें और खाने के रैपर जैसे कचरे को एक कोने में इकट्ठा करता नजर आ रहा है। हालाँकि, वह कूड़े को कचरे के थैले में डालने के बजाय चलती ट्रेन से बाहर फेंक देता है जिससे सब कुछ पटरियों पर बिखर जाता है।

रेलवे ने दिया जवाब 

गौरतलब है कि वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय रेलवे ने अपने सोशळ मीडिया अकाउंट से इस मामले का संज्ञान लिया। एक्स पर रेलवे ने पोस्ट करते हुए जबाव दिया और कहा कि इस घटना का पुख्ता साबूत दीजिए। हमें रेल की संख्या और तारीख बताए कार्रवाई जरूर की जाएगी। 

Web Title: Indian Railways video viral Sweeper threw garbage on the track in a moving train Railways responded like this when the video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे