महाराष्ट्र में रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने किया शख्स पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला

By प्रिया कुमारी | Updated: May 30, 2020 14:58 IST2020-05-30T14:58:52+5:302020-05-30T14:58:52+5:30

महाराष्ट्र के नासिक शहर के इलाके में घुस आए तेदुएं ने दो लोगों पर हमला कर दिया। हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया।

in Maharashtra residential area entered Leopards attacked the person video viral | महाराष्ट्र में रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए ने किया शख्स पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा मामला

महाराष्ट्र में रिहायशी इलाके में घुस आए तेंदुएं ने किया शख्स पर हमला (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के नासिक शहर में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। इलाके में घुसने के बाद इस तेदुंए ने दो बार दो लोगों पर हमला किया।

महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। इलाके में घुसने के बाद इस तेदुंए ने दो बार दो लोगों पर हमला किया। हमले में शख्स बुरी तरह घायल हो गया। सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। इसे सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक तेंदुआ दौड़ता हुआ आता है और चलते हुए शख्स पर हमला कर देता है। जिसके बाद वह शख्स घायल हो जाता है। इतनी तेजी से ये तेंदुआ हमला करता है कि सामने खड़ा शख्स खुद को बचा भी नहीं पाता है। 

इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। यहां के लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंची और जानवर को ट्रैक करने और पकड़ने के प्रयास शुरू कर चुके है। वन अधिकारियों ने कहा, है कि इसके पैरों के निशान जंगलों की ओर जाते देखे जा सकते हैं। हमारी पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद है। पिछले महीने महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक ट्रांसफॉर्मर गिरने से एक तेंदुए और एक बंदर की मौत हो गई थी

एएनआई ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। देश में लगे लॉकडाउन के कारण जानवर जंगल को छोड़ सड़को पर निकल आए हैं। इन दिनों ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं जहां जानवर गलियों में घुस आए हो। हालांकि अब लॉकडाउन की ढील की वजह से लोगों का आना जाना शुरू हो चुका है ऐसे में जानवर इंसानों पर हमला करने लगे हैं। 

Web Title: in Maharashtra residential area entered Leopards attacked the person video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे