बिहार के गया जिले में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के जाति प्रमाण-पत्र के लिए दिया आवेदन, चकराए कर्मी

By एस पी सिन्हा | Published: February 3, 2023 04:56 PM2023-02-03T16:56:37+5:302023-02-03T16:56:37+5:30

ऑनलाइन आवेदन में शख्स ने आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम शेरू तो माता का नाम गिनी बताया है। साथ ही उसने कुत्ते के जन्म तिथि और कुत्ते के आधार कार्ड का भी जिक्र किया है।

In Bihar's Gaya district, a man applied for the caste certificate of his pet dog | बिहार के गया जिले में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के जाति प्रमाण-पत्र के लिए दिया आवेदन, चकराए कर्मी

बिहार के गया जिले में एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के जाति प्रमाण-पत्र के लिए दिया आवेदन, चकराए कर्मी

Highlightsएक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन दिया गया हैऑनलाइन आवेदन में शख्स ने आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम शेरू तो माता का नाम गिनी बतायाविभाग ने कहा, जल्द ही चिह्नित कर शरारत करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी

पटना: बिहार के गया जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, है जहां एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दे दिया है। यह मामला सामने आते ही विभाग के कर्मचारियों का भी सिर चकरा गया। मामला गुरारू अंचल कार्यालय का है। यह मामला गुरुवार (2 फरवरी 2023) को सामने आया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन में शख्स ने आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम शेरू तो माता का नाम गिनी बताया है। साथ ही उसने कुत्ते के जन्म तिथि और कुत्ते के आधार कार्ड का भी जिक्र किया है। 

आवेदन संख्या- बीसीसीसीओ/2023/314491 है। इस आवेदन में स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि इस आवेदन को स्वीकार भी कर लिया गया था। आधार कार्ड पर कुत्ते की फोटो भी लगी है। इस संबंध में जब गुरारू प्रखंड के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आवेदन में दिए गए मोबाइल पर डायल करने से ट्रूकॉलर पर राजा बाबू, गुरारू का नाम आ रहा है। 

विभाग इसे किसी की शरारत मान रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रही है तो वहीं कुछ शरारती तत्व इस सुविधा से खिलवाड़ भी कर रहे हैं। जल्द ही चिह्नित कर शरारत करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: In Bihar's Gaya district, a man applied for the caste certificate of his pet dog

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GayaGayaबिहार