Video: इमरान खान के समर्थकों ने कोर कमांडर के घर तोड़फोड़ कर चुरा लिए मोर, कहा- नागिरकों के पैसे से खरीदा गया था पंक्षी

By आजाद खान | Published: May 10, 2023 10:12 AM2023-05-10T10:12:00+5:302023-05-10T10:41:26+5:30

मंगलवार को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए थे जिसे देखते हुए पूरे देश में धारा 144 लागू कर दिया गया था।

Imran Khan supporters ransacked lahore Corps Commander house stole peacocks says bird bought with citizens money video | Video: इमरान खान के समर्थकों ने कोर कमांडर के घर तोड़फोड़ कर चुरा लिए मोर, कहा- नागिरकों के पैसे से खरीदा गया था पंक्षी

फोटो सोर्स: Twitter @voaurdu/ @raftardotcom

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में तनाव बढ़ा हुआ है। पड़ोसी देश के कई हिस्सों में इस गिरफ्तारी को लेकर हिंसक झड़प भी हुई है। यही नहीं लाहौर में कोर कमांडर के घर पर तोड़फोड़ भी की गई है और सामान भी चुराया गया है।

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी से भड़के समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर के घर में जमकर तोड़फोड़ की है और वहां पर रखे गए सामानों की लूट की है। आरोप है कि खान के समर्थकों ने कोर कमांडर के घर से मोर समेत कई और सामान को लूटे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो एक समाचार चैनल ने चलाया है। 

वीडियो में लोगों को लूटपाट के सामान को घर ले जाते हुए देखा गया है। बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से एक दिन पहले इमरान खान ने यह आरोप लगाय है कि कथित तौर पर पाक सेना उनकी हत्या कराना चाहती है। 

क्या दिखा वीडियो में 

एक समाचार चैनल द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर इमरान खान के समर्थक अपने हाथों में मोर पंक्षी को पकड़े हुए है। ऐसे में  वॉयस ऑफ अमेरिका (वीओए) उर्दू के रिपोर्टर ने जब उस समर्थक से यह पूछा कि आप इसे कहां से लाए है तो उसने बताया कि वे इसे कोर कमांडर के घर से लाया है। यह पूछे जाने पर कि उसने ऐसा क्यों किया है, समर्थक जवाब देते हुए वे इस पंक्षी को वहां से इसलिए उठा लाया है क्योंकि ये "नागरिकों के पैसे (आवाम का पैसा)" से खरीदा गया था।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने इमारत पर पथराव भी किया था और उसमें मौजूद सामानों को लूट लिया था और बाद में फिर घर को आग लगा दिया था। यही नहीं कोर कमांडर के घर के बाहर प्रदर्शनकारियों को सुरक्षाकर्मियों को यह भी कहते हुए सुना गया है कि "कहा था इमरान खान को ना छेड़ना।"

भ्रष्टाचार रोधी एजेंसियों की हिरासत में 'चार-पांच' दिन रह सकते है इमरान खान-रिपोर्ट

भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘‘चार से पांच दिन’’ के लिए देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में रखा जा सकता है और उन्हें एक जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है। मीडिया में जारी एक खबर में बुधवार को यह दावा किया गया है। 

बता दें कि इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए। इमरान की पार्टी ने दावा दिया है कि सुरक्षा बलों और पीटीआई के बीच हिंसक झड़पों में देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए है।

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: Imran Khan supporters ransacked lahore Corps Commander house stole peacocks says bird bought with citizens money video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे