IAS टीना डाबी के फेक फेसबुक पेज की जा रही थी CAA की आलोचना, सवाल उठे तो अफसर ने पोस्ट कर बताई हकीकत

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 19, 2019 10:30 IST2019-12-19T10:30:36+5:302019-12-19T10:30:36+5:30

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में रविवार से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार को भी सैकड़ों छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप सड़कों पर उतरे जहां रविवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ था।

IAS officer Tina Dabi to report against her 'fake' Facebook page criticising Citizenship Act | IAS टीना डाबी के फेक फेसबुक पेज की जा रही थी CAA की आलोचना, सवाल उठे तो अफसर ने पोस्ट कर बताई हकीकत

IAS टीना डाबी के फेक फेसबुक पेज की जा रही थी CAA की आलोचना, सवाल उठे तो अफसर ने पोस्ट कर बताई हकीकत

Highlightsराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 दिसंबर को नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 को अपनी मंजूरी दे दी, जिसके बाद यह एक कानून बन गया है।टीना डाबी ने बताया नागरिकता कानून पर किए गए सारे पोस्ट पूरी तरह फर्जी हैं।

नागरिकता कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पक्ष या विपक्ष में लोग अपनी बात सोशल मीडिया के द्वारा रख रहे हैं। इसी बीच कई तरह के फेक अकाउंट और फर्जी पोस्ट भी वायरल किए जा रहे हैं। जिसका शिकार आईएएस (IAS) टीना डाबी भी हुई हैं। टीना डाबी के मुताबिक फेसबुक पर उनके कई फर्जी पेज बनाकर नागरिकता संशोधित बिल और नागरिकता कानून को लेकर आलोचनाएं की जा रही हैं। जिसके लिए उन्होंने एफआईआर को दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि वह पुलिस शिकायत कर इस मामले की जांच करवा रही हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए टीना डाबी बताया नागरिकता कानून पर किए गए सारे पोस्ट पूरी तरह फर्जी पोस्ट है। फेसबुक पेज पर टीना ने लिखा है, ''डियर फ्रेंड, मेरे जानने में आया है कि मेरे नाम से कई फेक पेज बने हुए हैं। ये सारे फर्जी हैं। वह सारे पेज भ्रमित करने वाले पोस्ट शेयर कर रहे हैं।  मेरा बस एक ही अकाउंट है, जिससे मैं पोस्ट कर रही हूं। आप सबसे अपील है कि मेरे किसी भी फेक पेज पर भरोसा ना करे। मैंने इसके लिए एफआईआर भी दर्ज करवाई है।'' इस ट्वीट के साथ टीना ने कई फेक फेसबुक पेज के लिंक भी शेयर किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को 'फर्जी' सोशल मीडिया पेज से एक हिंदी मैसेज वायरल हुआ, जिसने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 की आलोचना की गई है। 

Web Title: IAS officer Tina Dabi to report against her 'fake' Facebook page criticising Citizenship Act

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे