फ्री में नहीं लिया गिफ्ट! उपहार में मिले मिक्सर का चेक के जरिए किया था पेमेंट, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए IAS अधिकारी ने शेयर किया फोटो

By आजाद खान | Published: August 13, 2023 03:51 PM2023-08-13T15:51:55+5:302023-08-13T16:04:29+5:30

दावा है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम किसी से गिफ्ट नहीं लिया करते थे। ऐसे में एक कंपनी ने उन्हें एक गिफ्ट दिया था जिसका वे पैसे भी दे दिए थे।

IAS officer M V Rao share former president apj kalam bank cheque claims missile man made payment against gift | फ्री में नहीं लिया गिफ्ट! उपहार में मिले मिक्सर का चेक के जरिए किया था पेमेंट, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए IAS अधिकारी ने शेयर किया फोटो

फोटो सोर्स: Twitter@@mvraoforindia

Highlightsडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को लेकर एक खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर उनका एक बैंक चेक वायरल हो रहा है। उन्होंने यह बैंक चेक एक गिफ्ट की रकम अदा करते हुए काटा था।

Viral News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भारत के एक महान वैज्ञानिक और राष्ट्रपति थे। यही नहीं वे एक बहुत ही सिद्धांतवादी व्यक्ति थे जिन्होंने कोई भी उपहार या उपकार स्वीकार करना सही नहीं समझते थे। राष्ट्रपति कलाम के इसी गुण को आईएएस अधिकारी एम वी राव ने एक लंबे पोस्ट के जरिए बताया है। 

आईएएस अधिकारी राव ने बताया कि राष्ट्रपति कलाम कितने सिद्धांतवादी व्यक्ति थे कि वे किसी से गिफ्ट नहीं लेते थे। ऐसा ही एक घटना का जिक्र आईएएस अधिकारी ने किया है जिसमें राष्ट्रपति कलाम को गिफ्ट मिलने पर बाद में उसके पैसे देने की बात सामने आई थी। 

क्या है पूरा मामला

आईएएस अधिकारी राव ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें राष्ट्रपति कलाम का एक बैंक चेक देखा गया है। दरअसल, राष्ट्रपति कलाम एक प्रोग्राम में हिस्सा लिए था जहां वहां बतौर गिफ्ट एक मिक्सर दिया गया था। पहले राष्ट्रपति कलाम ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया था लेकिन बार-बार कहने पर वे उसे ले लिए थे। 

बताया जाता है कि बाद में वे अपने एक आदमी को भेजकर इस मिक्सर के बाजार भाव का पता लगाया था और उतने रकम का एक बैंक चेक काटकर गिफ्ट देने वाली कंपनी को भेजा था। यही नहीं वे बैंक में बाद में पता भी लगाए थे कि उनके खाते से काटी गई चेक का पैसा कंपनी को मिला है कि नहीं मिला है। 

राष्ट्रपति कलाम का यह था कहना

ऐसे में जब राष्ट्रपति कलाम को यह पता चला कि कंपनी ने चेक को बैंक में जमा ही नहीं किया तो उन्होंने कंपनी को जानकारी दी कि अगर वे चेक जमा नहीं करेंगे तो वे गिफ्ट को वापस कर देंगे। इसके बाद कंपनी ने चेक जमा कर दिया लेकिन इस चेक का एक फोटोकॉपी अपने पास रख ली थी। ऐसे में वही फोटोकॉपी आईएएस अधिकारी राव द्वारा शेयर की गई है। 
 

Web Title: IAS officer M V Rao share former president apj kalam bank cheque claims missile man made payment against gift

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे