पाक की इस 'नापाक' हरकत के कारण अभिनंदन को आने में हुई देरी, आखिरी वक्त तक अटकाया रोड़ा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 2, 2019 11:52 AM2019-03-02T11:52:50+5:302019-03-02T15:39:01+5:30

Abhinandan Return News: क्या आप जानते हैं कि अभिनंदन के आने में हुई देरी के पीछे क्या कारण रहा? दरअसल पाकिस्तान अभिनंदन को सौंपने से पहले एक प्रोपेगेंडा वीडियो शूट करना चाहता था। प्रोपेगेंडा वीडियो यानी जिसके जरिये वह अपनी पीठ थपथपाने का और लाभ ले सके।

IAF Wing Commander Abhinandan return delayed because Pakistan wanted to record propaganda video | पाक की इस 'नापाक' हरकत के कारण अभिनंदन को आने में हुई देरी, आखिरी वक्त तक अटकाया रोड़ा!

पाक की इस 'नापाक' हरकत के कारण अभिनंदन को आने में हुई देरी, आखिरी वक्त तक अटकाया रोड़ा!

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वतन वापस आ गए लेकिन उन्हें सौंपने का जो वक्त बताया गया था उसमें काफी देरी हुई। अभिनंदन को 4-5 बजे के बीच भारत को सौंपा जाना था लेकिन वह रात के करीब साढ़े नौ बजे अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिये स्वदेश लौटे। उनके आने में हुई देरी के दौरान देशवासी बेसब्र दिखे। शंकाओं के बादल भी मंडराए। क्योंकि पाकिस्तान की इमेज ही कुछ ऐसी है कि बच्चा-बच्चा उस पर यकीन नहीं कर पाता है। आखिरकार जब अभिनंदन की वापसी हुई तो देश भर ने उनका अभिनंदन किया। सोशल मीडिया उनकी तस्वीरों और देशभक्ति वाले स्वागत संदेशों से पट गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके आने में हुई देरी के पीछे आखिर क्या कारण रहा?

मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दरअसल पाकिस्तान अभिनंदन को सौंपने से पहले एक प्रोपेगेंडा वीडियो शूट करना चाहता था। प्रोपेगेंडा वीडियो यानी जिसके जरिये वह अपनी पीठ थपथपाने का और मौका भुना सके।

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान चाहता था कि अभिनंदन भारत लौटने से पहले पाकिस्तान के इस कदम की और उसकी सेना की तारीफ में कसीदे पढ़ें ताकि वह दुनिया को वीडियो दिखाकर अपनी महानता का राग अलाप सके। वह वीडियो के जरिये कूटनीतिक फायदा ले सके।

यही नहीं, यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अभिनंदन का वीडियो शूट करने के अलावा उनसे लिखित में भी यही चाहता था। मतलब वह चाहता था कि अभिनंदन उसकी डायरी में पाकिस्तान की तारीफ करें।

पाक अपनी मंशा में कितना सफल हुआ, यह तो नहीं पता चला है लेकिन इस कदम के जरिये पाक प्रधानमंत्री इमरान खान कहीं न कहीं अपनी आवाम के हीरो बन गए। क्योंकि अभिनंदन को रिहा करने के उनके फैसले के बाद पाकिस्तानी ट्विटर में उन्हें शांति का नोबेल पुरस्कार दिए जाने मांग जोर से उठने लगी।

यह मांग वहां के ट्विटर में टॉप ट्रेंड में आ गई। खबरें हैं कि भारत में अभिनंदन की काउंसलिंग की जाएगी ताकि पाकिस्तान में अगर उन्हें खराब स्मृतियां मिली हों तो उनसे बाहर निकला जा सके।

English summary :
Indian Air Force pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman came back to India but the return was delayed because Pakistan wanted to record propaganda video. Wing Commander Abhinandan was supposed to return to India between 4-5 o'clock, but he returned home through the Wagah-Attari border at around nine in the night.


Web Title: IAF Wing Commander Abhinandan return delayed because Pakistan wanted to record propaganda video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे