लाइव न्यूज़ :

'हिंदुस्‍तान किसी के बाप का नहीं है', नागरिकता कानून के बवाल के बीच हार्दिक पटेल का ट्वीट वायरल

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 17, 2019 16:45 IST

नागरिकता कानून पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नागरिकता कानून पर झूठ बोल रही है, मुसलमानों के बीच डर का माहौल बना रही है। मैं आश्वासन देता हूं कि देश का कोई भी नागरिक इस कानून से प्रभावित नहीं होगा।’’

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को पुलिस ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया। हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, भाजपा का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं होता, भारत जलाओं पार्टी होता हैं।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग अपने विचार सोशल मीडिया पर भी रख रहे हैं। इसी क्रम में गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा, ''सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी हैं। राहत इन्दौरी साहब। मुझे लगता है थोड़ा वक्त लग जाएगा कुछ लोगों को यह बात समझने में की यह हिन्दोस्तान किसी के बाप का नहीं है। जय हिंद।''

हार्दिक पटेल ने यह ट्वीट 17 दिसंबर को किया। ट्वीट करने के कुछ घंटे बाद ही हार्दिक पटेल का ट्वीट वायरल हो रहा है। वहीं बीते दिन हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाजपा जब विपक्ष में थी तब सत्ता हासिल करने के लिए दंगे करवाती थी, और आज जब सत्ता नहीं संभल रही तब जनता को गुमराह करने के लिए दंगे करवा रही हैं। भाजपा का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं होता, भारत जलाओं पार्टी होता हैं।''

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को पुलिस ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कोई भी छात्र नहीं है। विश्वविद्यालय रविवार को उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया था जब पुलिस परिसर में घुस आई थी और वहां बल प्रयोग किया था। दरअसल, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी हुई थी जिसमें चार डीटीसी बसों, 100 निजी वाहनों और 10 पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। 

पीएम मोदी ने कहा- शहरी नक्सली’ लोग देश में समस्या पैदा करने के लिए युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं

कांग्रेस पर संशोधित नागरिकता कानून को लेकर झूठ फैलाने तथा मुसलमानों के बीच डर का माहौल बनाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छात्रों से लोकतांत्रिक तरीकों से अपने विषय उठाने की अपील की। मोदी ने भोगनाडीह चुनावी रैली में संशोधित कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील की कि वह लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के साथ बातचीत के लिए मुद्दों को उठाएं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘शहरी नक्सली’ लोग देश में समस्या पैदा करने के लिए युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस नागरिकता कानून पर झूठ बोल रही है, मुसलमानों के बीच डर का माहौल बना रही है। मैं आश्वासन देता हूं कि देश का कोई भी नागरिक इस कानून से प्रभावित नहीं होगा।’’

टॅग्स :हार्दिक पटेलनागरिकता संशोधन कानून 2019ट्विटरवायरल कंटेंटगुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

क्रिकेट10 छक्के, 12 चौके, 37 गेंद और 119 रन, कौन हैं पटेल?, 31 बॉल में बना डाले शतक

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल