जब हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से दिए 2500 रुपये दिए, जानें क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2022 08:56 PM2022-09-15T20:56:50+5:302022-09-15T20:57:51+5:30

रोहतक में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिला की मदद की और परिवार पहचान पत्र आंकड़ों के सत्यापन में गलती के कारण वृद्धावस्था पेंशन रुकने की शिकायत पर संज्ञान लिया।

Haryana CM Manohar Lal Khattar gave 2500 rupees his pocket elderly woman watch video | जब हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से दिए 2500 रुपये दिए, जानें क्या है पूरा मामला, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।

Highlightsअधिकारियों से उनका विधवा पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया। रोहतक में 160 लोगों की पेंशन बंद हुई थी लेकिन बाद में 70 लोगों की पेंशन बहाल कर दी गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से उनका विधवा पेंशन तत्काल बहाल करने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है।

रोहतक में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम के दौरान खट्टर ने महिला की मदद की और परिवार पहचान पत्र आंकड़ों के सत्यापन में गलती के कारण वृद्धावस्था पेंशन रुकने की शिकायत पर संज्ञान लिया। बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग से तत्काल आंकड़ों में सुधार करने और ऐसे लाभार्थियों का पेंशन तत्काल बहाल करने को कहा।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने एक बुजुर्ग महिला को अपनी जेब से 2,500 रुपये दिए और अधिकारियों से तत्काल उनकी वृद्धावस्था पेंशन बहाल करने के लिये कहा। मुख्यमंत्री को बताया गया कि रोहतक में 160 लोगों की पेंशन बंद हुई थी लेकिन बाद में 70 लोगों की पेंशन बहाल कर दी गई है।

खट्टर ने कहा, ‘‘इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है और ऐसे सभी लाभार्थियों की पेंशन तत्काल बहाल कर दी जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि उनकी पुरानी बकाया राशि का भी भुगतान हो।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध है।

Web Title: Haryana CM Manohar Lal Khattar gave 2500 rupees his pocket elderly woman watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे