OMG! सांप ने किसान को डसा, गुस्से में किसान ने सांप का फन चबाया

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 21, 2018 09:27 IST2018-02-21T09:10:15+5:302018-02-21T09:27:09+5:30

यूपी के हरदोई जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर के अनुसार एक किसान को यहां एक जहरीले सांप ने डस लिया है

Hardoi: A farmer bit off a snake's hood after it bit him in a field | OMG! सांप ने किसान को डसा, गुस्से में किसान ने सांप का फन चबाया

OMG! सांप ने किसान को डसा, गुस्से में किसान ने सांप का फन चबाया

नई दिल्ली, 21 फरवरी:  यूपी के हरदोई जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर के अनुसार एक किसान को यहां एक जहरीले सांप ने डस लिया है, जिसके बाद गुस्से में आकर किसान ने भी सांप के फन को चबा लिया है। 

खास बात ये है कि सांप के फन के चबा जाने के बाद किसान को तो कुछ नहीं हुआ है लेकिन सांप की मौत हो गई है, जबकि किसान पूरी तरह से ठीक है। इस खबर के सामने के आने के बाद किसान को डॉक्टर को भी दिखाया गया है।  ये मामला हरदोई के माधोगंज थानाक्षेत्र का है, किसान जब खेत में काम कर रहा था।



 

उसी समय उसे एक सांप ने आकर डस लिया, किसान ने डरने की जगह उस सांप के फन को चबा लिया और उसकी मौके पर मौत हो गई है।  जिसके बाद बहुत जोर-जबरदस्ती के बाद किसान तो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इंजेक्शन लगने के बाद कुछ समय में ही वह पूरी तरह से ठीक हो गया है। वहीं, डॉक्टर संजय कुमार ने खुद कहा है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई केस नहीं देखा है। किसान पूरी तरह से सुरक्षित है और उसको कुछ भी नहीं हुआ है।
 

Web Title: Hardoi: A farmer bit off a snake's hood after it bit him in a field

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे