गुजरात में बड़ा हादसा, दो टुकड़ों में टूटा वडोदरा को जोड़ने वाला पुल, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2025 12:31 IST2025-07-09T12:31:14+5:302025-07-09T12:31:25+5:30
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात से एक डराने वाली वीडियो सामने आई है, यहां आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला पुल अचानक बीच में से टूट गया और 2 टुकड़ों में बट गया।

गुजरात में बड़ा हादसा, दो टुकड़ों में टूटा वडोदरा को जोड़ने वाला पुल, देखें वीडियो
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात से एक डराने वाली वीडियो सामने आई है, यहां आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला पुल अचानक बीच में से टूट गया और 2 टुकड़ों में बट गया। पुल के टूटने के कारण कई वाहन नदी में जा गिरे। महिसागर नदी में कई वाहनों के गिरने की खबर है, एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है और कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में नदी में गिरी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो मदद के लिए चिल्ला रही है।
गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल आज सुबह नदी में ढह गया। हादसे के समय पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में बह गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की ख़बर है और कई लोग घायल हैं। #Gujaratpic.twitter.com/trAStTsi6s
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) July 9, 2025
गुजरात में बड़ा हादसा. बुधवार की सुबह आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला एक पुल अचानक दो टुकड़ों में बंट गया. जब पुल टूटा तो ट्रक समेत कई वाहन नदी में जा गिरे. महिसागर नदी में गिरने वाले वाले वाहनों में एक बोलेरो भी है. एक महिला को बचाव के चिल्लाते हुए देखा गया. वडोदरा कलेक्टर डॉ.… pic.twitter.com/AjEUOABHvS
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 9, 2025