अचानक गिर पड़ा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के सामने खड़ा गार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By विनीत कुमार | Published: September 15, 2022 11:15 AM2022-09-15T11:15:43+5:302022-09-15T11:23:33+5:30

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर को बुधवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर हॉल में चार दिनों के लिए रखा गया। इस दौरान ताबूत के सामने खड़े गार्ड्स का एक सदस्य अचानक गिर पड़ा।

Guard Collapses in front Of Queen Elizabeth II coffin at Westminster in Londo, Watch video | अचानक गिर पड़ा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के सामने खड़ा गार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अचानक गिर पड़ा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के सामने खड़ा गार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Highlightsवेस्टमिंस्टर ऐबे में सोमवार को महारानी एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।फिलहाल महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर चार दिनों के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है।महारानी एलिजाबेथ के पार्थिव शरीर को मंगलवार को लंदन लाया गया था।

लंदन: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ को अंतिम विदाई दिए जाने की प्रक्रिया इन दिनों लंदन में चल रही है। महारानी एलिजाबेथ का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को स्कॉटलैंड से लंदन पहुंचा। ताबूत को मंगलवार को अंतिम रात बकिंघम पैलेस में रखा गया। इसके बाद बुधवार से इसे चार दिन के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल (ब्रिटिश संसद) में रखा गया है। हालांकि बुधवार को एक अजीबोगरीब वाकया वेस्टमिंस्टर हॉल में हो गया।

दरअसल, महारानी एलिजाबेथ के ताबूत के सामने खड़े गार्ड में से एक सदस्य अचानक गिर पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल  हो रहा है। ये वाकया उस समय हुआ जब महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए कई लोग वहां पहुंच रहे थे। सामने आये वीडियो में नजर आता है कि वर्दी में खड़ा गार्ड अचानक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद तत्काल दो अन्य पुलिसकर्मी उसे उठाने की कोशिश करने के लिए दौड़ पड़े। यूके मीडिया के अनुसार गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

महारानी एलिजाबेथ 70 साल से ब्रिटेन में शासन कर रही थीं। इस बीच उनके अंतिम दर्शन के लिए बुधवार को भी हजारों लोग ने कई घंटों तक इंतजार किया।

वेस्टमिंस्टर ऐबे में सोमवार को महारानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम झलक पाने के इंतजार में हैं। पैलेस के पास वाले पार्क में हजारों लोग पहले ही एकत्र हो गये हैं। वे फूलों और अपने लिखित संदेशों के जरिये महारानी को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। ऐसे ही एक संदेश में लिखा है, ‘हमने आपसे प्यार किया है, जिस तरह आपने हमसे प्यार किया।’ 

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान कुछ लोगों को इस बारे में चर्चा करते भी सुना गया कि क्या महारानी के पौत्रों प्रिंस विलियम और प्रिंस हैरी के बीच सुलह हो गयी है। दोनों ने कुछ दिन पहले एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विंडसर कैसल के बाहर जनता का अभिवादन किया था।

Web Title: Guard Collapses in front Of Queen Elizabeth II coffin at Westminster in Londo, Watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे