हनुमान चालीसा व गीता श्लोक पर गिरिराज सिंह का बयान वायरल, कहा- 'हमारे बच्चे विदेश जाकर गौ मांस खाते हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 2, 2020 09:53 AM2020-01-02T09:53:48+5:302020-01-02T09:53:48+5:30

बीजेपी सांसद गिरिराज राज सिंह ने कहा कि आज लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति खोते जा रहे हैं। अब लोग अपनी मां को मैया की जगह मम्मी कहना पसंद करते हैं।

giriraj singh says in school teach hanuman chalisa and geeta lessons in bihar | हनुमान चालीसा व गीता श्लोक पर गिरिराज सिंह का बयान वायरल, कहा- 'हमारे बच्चे विदेश जाकर गौ मांस खाते हैं'

हनुमान चालीसा व गीता श्लोक पर गिरिराज सिंह का बयान वायरल, कहा- 'हमारे बच्चे विदेश जाकर गौ मांस खाते हैं'

Highlightsगिरिराज ने कहा, भारत की संस्कृत आज सनातन धर्म है इसलिए लोकतंत्र जिंदा है। गिरिराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गिरिराज सिंह अपने किसी-न-किसी बयान को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक समारोह में स्कूलों में गीता का श्लोक पढ़ाने और हनुमान चालीसा पढ़ाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बेटे विदेश में जाकर पढ़ाई करने के बाज गौ मांस खाते हैं। गिरिराज सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

गिरिराज ने कहा, भारत की संस्कृत आज सनातन धर्म है इसलिए लोकतंत्र जिंदा है। लोग हमें कट्टरपंथी कहते हैं, हम कहां से कट्टरपंथी बन पाएंगे क्योंकि हमें पूर्वजों और धर्म ने सिखाया कि चीटियों को गुड़ खिलाने से पेड़ में पानी देने से फल मिलता है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज हमें जरूरत है कि प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को गीता का श्लोक और हनुमान चालीसा प्रार्थना में कराई जाए। उन्होंने कहा कि हर स्कूल में कम से कम एक मंदिर भी होना चाहिए। 

गिरिराज ने कहा कि मिशनरी स्कूलों में बच्चे पढ़-लिककर एसपी, इंजीनियर, कलेक्टर तो बन जाते हैं लेकिन वही हमारे बेटे जब विदेश जाते हैं तो 10 में से अधिकतर बच्चे गौ मांस का सेवन करते है...क्योंकि उन्हें सही संस्कार नहीं मिल पाता है। 

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के एक धार्मिक सभा में यह विवादित बयान दिया है। गिरिराज सिंह का कहना है कि वोटर भगवान होते हैं और आज उसी वोटर की वजह से लोग देश के विरुद्ध जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। 

Web Title: giriraj singh says in school teach hanuman chalisa and geeta lessons in bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे