जी20 सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े केजरीवाल की फिल्म अभिनेता ने शेयर की तस्वीर, कहा- कैप्शन दीजिए, ऐसे मिले जवाब

By अनिल शर्मा | Published: December 6, 2022 09:54 AM2022-12-06T09:54:20+5:302022-12-06T09:57:35+5:30

केंद्र सरकार अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।

G20 all-party meeting Actor Ranvir Shorey shared picture of Kejriwal with folded hands in front of PM Modi | जी20 सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े केजरीवाल की फिल्म अभिनेता ने शेयर की तस्वीर, कहा- कैप्शन दीजिए, ऐसे मिले जवाब

जी20 सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े केजरीवाल की फिल्म अभिनेता ने शेयर की तस्वीर, कहा- कैप्शन दीजिए, ऐसे मिले जवाब

Highlightsतस्वीर को फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। सोमवार को राष्ट्रपति भवन में जी20 की तैयारियों को लेकर पीएम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।बैठक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सुझाव मांगने, रणनीतियों पर चर्चा करने और अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी में से एक तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है जिसमें वह पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं।

 इस तस्वीर को फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने भी अपने ट्विटर पर शेयर की है। पीएम मोदी के सामने हाथ जोड़े खड़े केजरीवाल की तस्वीर को अभिनेता ने लोगों से कैप्शन देने को लेकर सुझाव मांगा जिसपर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई प्रतिक्रियाएं व्यंग्य लहजे में हैं तो कई ने तंज कसा है।

एक यूजर ने लिखा- मोदी जी सिसोदिया के लिए मसाज का प्रबंध कर दिया है, अगले सप्ताह गिरफ्तार करवा दो। एक ने लिखा, मैं आपका आज्ञाकारी बना रहूंगा। एक अन्य ने लिखा, फोटो देखकर लग रहा है कि माहौल कुछ ऐसा ही रहा होगा। ममता और खासकर केजरीवाल कह रहे होंगे, आप तो बिग बॉस हैं, थोड़ा पैसा मिल जाता तो बड़ी मेहरबानी होती। 

एक यूजर ने मोदी के सामने खड़े कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर पोस्ट की है और अभिनेता से कहा कि इसका भी कैप्शन दीजिए। इस तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष पीएम के सामने जैकेट में हाथ डाले खड़े हैं। ऐसी कई प्रतिक्रियाएं हैं, देखिएः 

गौरतलब है कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी की ओर से करीब 40 दलों के अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित किया गया था। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई राज्यों के मुखिया सहित बड़े नेता मौजूद रहे। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी शामिल हुए।

भारत ने एक दिसंबर को आधिकारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। इस साल दिसंबर से हैदराबाद समेत देश के विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक जी20 बैठकों की मेजबानी किए जाने की उम्मीद है।

Web Title: G20 all-party meeting Actor Ranvir Shorey shared picture of Kejriwal with folded hands in front of PM Modi

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे