इमरान खान ने भीड़ से भरी ट्रेन का वीडियो किया शेयर, तारीफ पाने की चाह में हो गए ट्रोल, लोगों ने कहा- लगता है पाकिस्तान में एक ही ट्रेन है

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 20, 2021 14:41 IST2021-08-20T14:24:20+5:302021-08-20T14:41:04+5:30

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया , जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और कहा कि पाकिस्तान में लोगों की मुसीबतें पीएम को दिखाई नहीं देती ।

funny video pakistan pm imran khan shared video of train people said this about video | इमरान खान ने भीड़ से भरी ट्रेन का वीडियो किया शेयर, तारीफ पाने की चाह में हो गए ट्रोल, लोगों ने कहा- लगता है पाकिस्तान में एक ही ट्रेन है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsवीडियो शेयर कर ट्रोल हो गए इमरान खानलोगों ने कहा कि एक ही ट्रेन होगी पाकिस्तान में भाईजान पीएम ने खचाखच लोगों से भरा ट्रेन का वीडियो शेयर किया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते है । हालांकि उनकी सुर्खियों में बने रहने का कारण उनकी प्रशंसा नहीं बल्कि ट्रोलिंग होती है । अब उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया , जिसे देखकर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान में केवल एख ट्रेन है । पीएम इमरान खान ने यह वीडियो यह सोचकर शेयर किया था कि सोशल मीडिया पर उनके देश की और उनकी तारीफ होगी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनका दाव उल्टा पड़ गया । 

देश के जवान सिर्फ सरहद पर ही नहीं बल्कि हर जगह देश की रक्षा करते हैं । ऐसे में पीएम इमरान ने जो वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल रही है । ट्रेन की छत पर भी सवारी बैठे हुए हैं और लोगों की भीड़ देखकर आप समझ सकते है कि लोगों को कितनी परेशानी हो रही होगी । ऐसे में एक सिपाही वहीं खड़ा अपनी ड्यूटी कर रहा था । तभी एक शख्स ट्रेन से गिर जाता है और सिपाही तेजी से दौड़कर उसे बचा लेता है । 

इस वीडियो को शेयर करते हुए इमरान खान बहुत गौरव का अनुभव करते हुए लिखते हैं कि , 'यह ऐसी जगह है ,जहां सिपाही के लिए उसका फर्ज सबसे पवित्र होता है । प्रतिबद्धता के साथ एक पुलिसकर्मी लोगों की सेवा में लगा कि और यह तारीफ के पात्र है । ' 

इमरान खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर चटकारे लेने लगे । सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है । लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं । इसपर वीडियो पर विधायक तेजिंदर सिंह पाल बग्गा ने कहा कि एक ही ट्रेन होगी पाकिस्तान में भाईजान ? वहीं अन्य लोगों ने भी इस असावधानी पर पीएम इमरान को खरी-खरी सुनाई । लोगों ने कहा ऐसी अव्यवस्था में तो किसी की जान भी जा सकती है । वहीं कुछ लोग पुलिसकर्मी के हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं । 

Web Title: funny video pakistan pm imran khan shared video of train people said this about video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे