ठळक मुद्देVIDEO: दूल्हे और महिला में भयंकर लड़ाई, दुल्हन बनी बलि का बकरा, देखें वायरल वीडियो
Fight Between Groom and Woman: सोशल मीडिया पर दुल्हे की लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें दूल्हा और दुल्हन शादी की रसम निभा रहे होती है। इस रसम में भाभी अपने देवर को छड़ी से मारती है वायरल वीडियो में छड़ी रसम में दूल्हा किसी बात पर गुस्सा हो जाता है शायद अपनी भाभी या वीडियो में नजर आ रही महिला को छड़ी से मारने लगता है। जवाब में महिला भी दूल्हे को छड़ी से लगातार मारती रहती है और दोनों की लड़ाई के बीच में बेचारी दुल्हन पिट जाती है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।