Fact Check: बुर्का पहने दिख रहे जिस शख्स को शाहीन बाग का बताया जा रहा है, जानें उसका सच

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 1, 2020 05:24 AM2020-02-01T05:24:56+5:302020-02-01T05:26:00+5:30

2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को सोनू गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था जो वायरल हो गया। वीडियो को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च करने पर सच्चाई सामने आ गई।

Fact Check: Man wearing burqa told from Shaheen Bagh, here is truth of Viral Video | Fact Check: बुर्का पहने दिख रहे जिस शख्स को शाहीन बाग का बताया जा रहा है, जानें उसका सच

फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि कुछ पुरुष बुर्का पहनकर औरत बनकर प्रदर्शन में शामिल हैं। इस वीडियो की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसा दावा किया जा रहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शख्स मुस्लिम महिला बनकर शामिल हुआ था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि कुछ पुरुष बुर्का पहनकर औरत बनकर प्रदर्शन में शामिल हैं। इस वीडियो की सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। 

वीडियो में बुर्का पहने हुए शख्स को पीटा जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शख्स मुस्लिम महिला बनकर शामिल हुआ था। 

2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो को सोनू गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर ने पोस्ट किया था जो वायरल हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो को लेकर इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सर्च करने पर सच्चाई सामने आ गई। 

दरअसल, यह वीडियो शाहीन बाग का नहीं है, बल्कि करीब सालभर पुराना है। 16 फरवरी 2019 को गोवा के पणजी में यह शख्स बुर्का पहनकर महिला टॉयलेट में आपत्तिजनक हरकत करते पकड़ा गया था, जिसकी लोगों ने पिटाई कर दी थी और उसके खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज हुआ था। शख्स का नाम विरगिल फर्नांडीज बताया गया था। 

उस घटना के संबंध में कई अखबारों ने खबर भी छापी थी। 17 फरवरी 2019 को दैनिक भास्कर ने उस घटना की रिपोर्ट प्रकाशित की थी और 18 फरवरी 2019 को अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी उस घटना को समाचार पत्र में जगह दी थी। 16 फरवरी 2019 को Awake Goans News नाम के यूट्यूब चैनल ने शख्स का वीडियो अपलोड किया था। 

तमाम पड़ताल के बाद यह तय है कि वीडियो का शाहीन बाग प्रदर्शन से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

Web Title: Fact Check: Man wearing burqa told from Shaheen Bagh, here is truth of Viral Video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे