Fact Check: कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 42 फीसदी वोट कम नहीं होते, जानें बीजेपी को कितने वोट मिले

By निखिल वर्मा | Published: February 12, 2020 05:04 PM2020-02-12T17:04:56+5:302020-02-12T17:04:56+5:30

बीजेपी के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन को आप नेता अखिलेश पति त्रिपाठी ने हराया.

Fact Check Kapil Mishra tweeted about 42 percent votes know how many votes BJP got | Fact Check: कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 42 फीसदी वोट कम नहीं होते, जानें बीजेपी को कितने वोट मिले

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsकपिल मिश्रा ने 12 फरवरी को एक और ट्वीट किया जो वायरल हो गया है।आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में 62 सीटें मिली है जबकि बीजेपी को आठ सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के हौसले हार के बाद भी कम नहीं हुए हैं। उन्हें मॉडल टाउन से हार का सामना करना पड़ा है। ‘गोली मारो...’ का नारा और ‘हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान’ संबंधी बयान देने वाले मिश्रा को आम आदमी पार्टी के निवर्तमान विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी ने 11,133 मतों से पराजित किया।

मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी में थे और पिछली बार करावल नगर से विधायक बने थे। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ निकाले गए मार्च में मिश्रा ने ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो....को’ के नारे लगाए थे। यही नहीं, मतदान से कुछ दिन पहले मिश्रा ने ट्वीट कर इस चुनाव को ‘हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान का मुकाबला’ करार दिया था। उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ था और निर्वाचन आयोग ने उन्हें कुछ दिन के लिए प्रचार से प्रतिबंधित कर दिया था।

मॉडल टाउन में पराजित होने के बाद मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने सीएए के विरोधियों के बारे में या शाहीन बाग के बारे में जो कहा, उस पर आज भी कायम हूं। डंके की चोट पर, चुनाव परिणाम आज प्रतिकूल आया है, कल अनुकूल भी आएगा। हम और मेहनत करेंगे। पर इस परिणाम से, सीएए या शाहीन बाग पर सोच बदल लेंगे, यह गलतफहमी मत पालिए।’’

कपिल मिश्रा बुधवार (12 फरवरी) को भी लगातार ट्विटर पर सक्रिय हैं। उन्होंने आज ट्वीट किया, कुछ लोग दिल्ली वालों को या हिंदुओ को ताना मार रहे हैं , ये गलत हैं हम में जरूर कोई कमी रह गयी होगी जनता तक पहुंचने में, अपनी बात पहुंचाने में 42% वोट कम नहीं होते, एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं ये 42% वोट हमारे मुद्दों और विचारों पर हमारा विश्वास और मजबूत हुआ है। 

जानें बीजेपी को मिले वोट

चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले हैं। इस चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (0.91% वोट) और रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा (0.35% वोट) ने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा। तीनों दलों का वोट प्रतिशत जोड़ दिया जाए तो 39.77 फीसदी वोट एनडीए को पड़े हैं। 

 

Web Title: Fact Check Kapil Mishra tweeted about 42 percent votes know how many votes BJP got

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे