'दुष्यंत चौटाला बन रहे हैं सीएम, वाहन चले जाओ', रुझानों में जेजेपी के आगे आते ही ट्रेंड में आए युवा नेता

By पल्लवी कुमारी | Published: October 24, 2019 12:30 PM2019-10-24T12:30:08+5:302019-10-24T12:30:08+5:30

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 : चुनाव आयोग के साढ़े ग्यारह बजे के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 37, कांग्रेस 31 और जननायक जनता पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है।

Dushyant Chautala trend on twitter after BJP lead in 11 seats Haryana Assembly Election | 'दुष्यंत चौटाला बन रहे हैं सीएम, वाहन चले जाओ', रुझानों में जेजेपी के आगे आते ही ट्रेंड में आए युवा नेता

'दुष्यंत चौटाला बन रहे हैं सीएम, वाहन चले जाओ', रुझानों में जेजेपी के आगे आते ही ट्रेंड में आए युवा नेता

Highlightsदुष्यंत चौटाला ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ हर लोग दुष्यंत चौटाला की तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर यूजर का कहना है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो दुष्यंत चौटाला सीएम बन सकते हैं।

हरियाणा में जननायक जनता पार्टी पूरे जोश में नजर आ रही है। पार्टी को अब तक के नतीजों में 11 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिलती नहीं दिख रही है। इस चुनाव में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी ने कमाल किया है और खुद दुष्यंत चौटाला किंगमेकर बनते दिख रहे हैं। दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनको कांग्रेस और बीजेपी दोनों अपने खेमे में बुलाने के लिए ऑफर दे रही है। खैर काउंटिंग के बाद नतीजे किसी के भी पक्ष में हो लेकिन दुष्यंत चौटाला का किंगमेकर बनना लगभत तय है। दुष्यंत चौटाला ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ हर लोग दुष्यंत चौटाला की तारीफ कर रहे हैं। 

इस हैशटैग के साथ पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या हरियाणा की चाभी दुष्यंत चौटाला के पास है। जाटों ने प्रतिशोध के साथ वापसी की है।

वहीं एक वैरीफाइड यूजर अमन वर्मा ने लिखा है, SUV में एक मुस्कुराता हुआ आदमी सीएम निवास के सामने मीडिया-व्यक्तियों से कहने के लिए रुक गया - "दुष्यंत चौटाला सीएम बन रहे हैं ... वाहन चले जाओ''

एक यूजर ने लिखा, आज का स्टार दुष्यंत चौटाला। अगर सबकुछ ठीक रहा तो ये सीएम बन सकते हैं। 

देखें और प्रतिक्रिया

Web Title: Dushyant Chautala trend on twitter after BJP lead in 11 seats Haryana Assembly Election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे