कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स ने म्यूचुअल फंड के विज्ञापन की तर्ज पर बनाया मजेदार इंस्टाग्राम रील, हो रहा वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2023 03:37 PM2023-02-02T15:37:44+5:302023-02-02T15:37:44+5:30

कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स ने म्यूचुअल फंड के विज्ञापन की तर्ज पर बनाया मजेदार इंस्टाग्राम रील, हो रहा वायरल
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ दिनों से काफी ऊपर-नीचे होता रहा है। दुनिया भर में मंदी की आशंका, बड़ी कंपनियों द्वारा खर्चों में कटौती सहित गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी ग्रुप पर छाए संकट के बादल जैसी कई वजहें हैं जिसने निवशकों को बेचैन कर रखा है। ट्विटर पर भी हाल-फिलहाल में #StockMarketCrash जैसा ट्रेंड देखने को मिला है।
इन वजहों से म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए भी समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। म्यूचुअल फंड की जब बात हो रही है तो इसके विज्ञापन के साथ आने वाला वो डिस्क्लेमर भी याद आ गया होगा, जिसमें रिस्क या खतरे की बात कहते हुए सावधानी से निवेश की बात कही जाती है।
अब इसी को लेकर कंडोम बनाने वाली कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया ने एक डिजिटल विज्ञापन इंस्टाग्राम रिल्स के तौर पर जारी किया है, जो वायरल हो रहा है। इस रील में ड्यूरेक्स 'म्यूचुअल फंड' की जगह 'म्यूचुअल फन' शब्द का इस्तेमाल करती है और सुरक्षित सेक्स की बात बताती है। कुल मिलाकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड में उठापटक पर आधारित ये रील बेहद मजेदार हो गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देखें...
वीडियो में एक बैल और एक भालू (दो जानवर जिन्हें शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) को प्यार और दिल के आइकन वाले बैकग्राउंड तस्वीर के साथ दिखाया गया है। इतना ही नहीं, यहां तक कि ड्यूरेक्स के इस रील वाले विज्ञापन में सुनाई देने वाली आवाज भी हर म्यूचुअल फंड विज्ञापन के अंत में इस्तेमाल होने वाले डिस्क्लेमर की आवाज से मेल खाती है।