दीया, टॉर्च, मोमबत्ती जलकार देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ दिया एकजुटता का संदेश, तो जानें अक्षय कुमार, अनुपम खेर व अन्य ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: April 5, 2020 10:05 PM2020-04-05T22:05:34+5:302020-04-05T22:05:34+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए।

Diya, torch, candle burners gave message of solidarity against Corona, so know what Akshay Kumar, Anupam Kher and others said | दीया, टॉर्च, मोमबत्ती जलकार देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ दिया एकजुटता का संदेश, तो जानें अक्षय कुमार, अनुपम खेर व अन्य ने क्या कहा

पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाकर देश के लोगों ने दी एकजुटता के संदेश

Highlightsअनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि 130 करोड़ भारतीय लोगों ने दीप जलाकर दुनिया को इस महामारी से लड़ने का संकेत दिया है।अक्षय कुमार ने कहा कि एक साथ हम खड़े हैं और एक साथ हम इस अंधेरे चरण से बाहर आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाई। लोगों ने इस दौरान घरों के लाइट बंद कर दिए और कैंडल और दीये जलाए। इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा। बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए। इन सबके बीच ट्विटर पर  #Diwali ट्रेंड करने लगा। इसके अलावा, भी लोग कई तरह की टैग को ट्रेंड कराने लगे जैसे- #LightsOfHope, #अंधेर_नगरी_चौपट_राजा, #मोदीजी_हम_दीप_नहीं_जलाएंगे आदि। 

ऐसे में जानने की कोशिश करते हैं कि सोशल मीडिया पर कलाकारों व बड़े चेहरों के अलावा आम लोगों की क्या राय है-
अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि 130 करोड़ भारतीय लोगों ने दीप जलाकर दुनिया को इस महामारी से लड़ने का संकेत दिया है।  धन्यवाद प्रधानमंत्री जी

अक्षय कुमार ने कहा कि एक साथ हम खड़े हैं और एक साथ हम इस अंधेरे चरण से बाहर आएंगे। तब तक मजबूत रहें, सुरक्षित रहें।

इसके अलावा आम लोगों ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह अपनी राय प्रकट किए-

 

Web Title: Diya, torch, candle burners gave message of solidarity against Corona, so know what Akshay Kumar, Anupam Kher and others said

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे