क्या राहुल गांधी के साथ खड़ी ये लड़की जामिया की प्रदर्शनकारी छात्रा है, जानें वायरल हो रहे दावे का सच

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 19, 2019 11:28 IST2019-12-19T11:28:11+5:302019-12-19T11:28:11+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में रविवार (15 दिसंबर) को विरोध प्रदर्शन हुए थे। विरोध उस वक्त जंग के मैदान में तब्दील हो गया था जब पुलिस परिसर में घुस आई थी और वहां बल प्रयोग किया था।

Did this Girl in viral pic with Rahul Gandhi face of Jamia protests, here is Fact Check truth | क्या राहुल गांधी के साथ खड़ी ये लड़की जामिया की प्रदर्शनकारी छात्रा है, जानें वायरल हो रहे दावे का सच

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlightsराहुल गांधी की इस लड़की के साथ वायरल तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर की जा रही है। जामिया विरोध प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट और दावे किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के साथ एक हिजाब पहने मुस्लिम लड़की की तस्वीर वायरल की जा रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ खड़ी ये लड़की नागरिकता कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुए विरोध का चेहरा है। लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने भी इनके साथ मिलकर विरोध किया है। 

जामिया हिंसा के बाद पांच लड़कियों का पुलिस के साथ बहस का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की चश्मे में थी, जिसका नाम आयशा रेना है। जो जामिया की इतिहास की छात्रा है। इन्हें सोशल मीडिया पर हिंसा के बाद ही जामिया विरोध प्रदर्शन का चेहरा बताया जा रहा था। इनके साथ नामी पत्रकार बरखा दत्त ने भी तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद राहुल गांधी के साथ हिजाब वाली लड़की की तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है ये लड़की भी जामिया विरोध प्रदर्शन में शामिल थी। 

क्या है सच्चाई? 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर तो सही है लेकिन इसको जिस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वह गलत है। असल में यह लड़की को जायिया की छात्रा नहीं हैं। बल्कि 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा हैं। राहुल गांधी के साथ मंच पर यह छात्रा उनके संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में मंच पर दिखीं थी। 

राहुल गांधी दिसंबर 2019 के शुरुआती हफ्ते में केरल के वायनाड में मलप्पुरम स्थित एक स्कूल में गए और छात्रों को संबोधित किया था। इस दौरान 11वीं में पढ़ने वाली सफा राहुल गांधी की ट्रांसलेटर बनीं। इसी के बाद से सफा की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी। अपने भाषण के आखिरी में राहुल गांधी ने सफा से हाथ मिलाया और चॉकलेट बार गिफ्ट की थी। 

गूगल पर 'राहुल गांधी ट्रांसलेटर' अंग्रेजी या हिंदी दोनों कीवर्ड सर्च करने पर आपको राहुल गांधी और सफा की ये खबर मिल जाएगी। इसके अलावा गूगल रिवर्स इमेज भी जाने पर इस तस्वीर का पता चल जाएगा। राहुल गांधी के साथ सफा की तस्वीर गलत दावों के साथ वायरल की जा रही है। 

Web Title: Did this Girl in viral pic with Rahul Gandhi face of Jamia protests, here is Fact Check truth

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे