दिल्ली हिंसा: अमर सिंह ने कहा, अभी तो कई अज्ञात ताहिर हुसैन को पकड़ा जाना बाकी है...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 28, 2020 14:03 IST2020-02-28T14:03:29+5:302020-02-28T14:03:29+5:30
दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है, करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दिल्ली में हिंसा आम आदमी पार्टी को मिली जीत के 12 दिन बाद भड़की है.

राज्यसभा सांसद अमर सिंह सिंगापुर में अपना इलाज करवा रहे हैं (फाइल फोटो)
राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने दिल्ली हिंसा पर कहा है कि अभी कई अज्ञात ताहिर हुसैन को पकड़ा जाना और उनका खुलासा किया जाना बाकी है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी को हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा ने अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है।
अमर सिंह ने ट्वीट किया, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के तुरंत बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी के मजबूत प्रशासन का अंत होता नजर आ रहा है। अभी तो कई अज्ञात ताहिर हुसैन को पकड़ा जाना और उनका खुलासा किया जाना बाकी है।"
The fear of strong administration of @narendramodi & @AmitShah duo seems to have perished immediately after @AamAadmiParty victory in Delhi. There are yet many unidentified #TahirHussian to be brought out & exposed. #DelhiViolance
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) February 28, 2020
आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज
खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ 28 फरवरी को FIR दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे।
आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन को आप ने किया निलंबित
आम आदमी पार्टी ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस जांच पूरा होने तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन से मांगी थी माफी
अमर सिंह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के खिलाफ अपनी टिप्पणियों को लेकर कुछ दिन पहले ट्विटर एवं फेसबुक पर खेद प्रकट किया था। अमर सिंह ने ट्वीट किया कि इस समय में जब वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा हैं, वह बच्चन और उनके परिवार से अपनी टिप्पणी के लिये खेद प्रकट करते हैं।