क्या दिल्ली में वकीलों ने महिला IPS के साथ की बदसलूकी, हाथ जोड़तीं महिला अफसर का वीडियो वायरल 

By पल्लवी कुमारी | Published: November 8, 2019 11:14 AM2019-11-08T11:14:31+5:302019-11-08T11:14:31+5:30

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों में टकराव 2 नवंबर को हुआ था। जिसको लेकर दिल्ली में काफी बवाल और विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस हिंसक झड़प में कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हुए हैं।

delhi police vs Lawyers cctv footage shows dcp monika bhardwaj being chased during clash | क्या दिल्ली में वकीलों ने महिला IPS के साथ की बदसलूकी, हाथ जोड़तीं महिला अफसर का वीडियो वायरल 

क्या दिल्ली में वकीलों ने महिला IPS के साथ की बदसलूकी, हाथ जोड़तीं महिला अफसर का वीडियो वायरल 

Highlightsवायरल वीडियो के आधार पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि महिला अफसर और उनके स्टाफ से वकीलों ने बदसलूकी की है।वायरल वीडियो में दिख रहीं मोनिका भारद्वाज दिल्ली नॉर्थ की डीसीपी हैं।

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस-वकील टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला आईपीएस (IPS) अफसर मोनिका भारद्वाज दिखाई दे रही है। मोनिका भारद्वाज दिल्ली नॉर्थ की डीसीपी हैं। इस वायरल वीडियो अफसर मोनिका भारद्वाज हाथ जोड़कर वकीलों से गुजारिश कर रही हैं कि वो हिंसा ना करें। लेकिन इसके बाद भी वकीलों ने पुलिस वालों पर हमला किया। इतना ही नहीं वकील अफसर मोनिका भारद्वाज के साथ अभद्रता और हाथापाई करते भी वीडियो में देखें जा सकते हैं।

वायरल वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि ये सीसीटीवी फुटेज है। जिसमें देखा जा सकता है कि डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज हाथ जोड़कर हिंसा ना करने की वकीलों से अपील कर रही हैं।

वायरल वीडियो के आधार पर लोग आरोप लगा रहे हैं कि महिला अफसर और उनके स्टाफ से वकीलों ने बदसलूकी की है। हालांकि वीडियो में महिला अफसर का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है, लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि वह डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज हैं। 

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों में टकराव 2 नवंबर को हुआ था। जिसको लेकर दिल्ली में काफी बवाल और विरोध प्रदर्शन हुए थे। इन घटनाओं के बाद सैकड़ों पुलिस कर्मचारी मंगलवार को यहां पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध में एकत्र हुए। पुलिसकर्मियों ने तख्तियां ले रखी थीं जिन पर लिखा था, ‘‘पुलिस वर्दी में हम इंसान हैं’’ और ‘‘रक्षा करने वालों को सुरक्षा की जरूरत।’’ पुलिसकर्मी आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर जमा हुए और उन्होंने अपने वरिष्ठों से अनुरोध किया कि वर्दी का सम्मान बचाने की खातिर वे उनके साथ खड़े रहें। 

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुए टकराव के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी दी है। जिसके मुताबिक इस घटना में कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हुए हैं। इस मामसे में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच के नतीजे आने दीजिए।

Web Title: delhi police vs Lawyers cctv footage shows dcp monika bhardwaj being chased during clash

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे