पुलिस ने बुजर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया वैक्सीनेशन सेंटर, आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर कही ये बात

By दीप्ती कुमारी | Published: May 18, 2021 04:17 PM2021-05-18T16:17:24+5:302021-05-18T16:17:24+5:30

देश में कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार लोगों से वैक्सीनेशन अभियान में भाग लेने की अपील कर रही है लेकिन कुछ बुजुर्ग लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाना बहुत मुश्किल होता है । ऐसे में पुलिस के जवान ने महिला को गोद में उठाकर वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाया ।

delhi police constable taking a senior citizen to the vaccination centre as she was unable to walk | पुलिस ने बुजर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचाया वैक्सीनेशन सेंटर, आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट कर कही ये बात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsपुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर ले गया वैक्सीनेशन सेंटर , उसके बाद घर भी छोड़ापुलिसकर्मी ने महिलो को व्हीलचेयर पर बिठाकर पूरी की वैक्सीनेशन प्रक्रियाआईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं इस सेवा में हूं , जिसके इतने नेक सिपाही और जवान है

दिल्ली :  भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं  । साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी प्रतिदिन 4 हजार से ज्यादा आ रहा है । ऐसे में कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाया है और सरकार ने लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है । हमारे देश में अब तक तीन स्तर पर वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया गया था ।

वहीं दूसरे चरण में 45 से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है और वही अब तीसरे चरण में 18 से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जा रहा है । ताकि जल्द से जल्द पूरी आबादी को वैक्सीनेट किया जा सके लेकिन कई बुजुर्ग लोग ऐसे भी हैं ,  जिनको वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने में परेशानी हो रही है । उनकी मदद पुलिस कर रही है । ऐसे ही एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । यहां एक   पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को गोद में उठाया और वैक्सीन सेंटर तक ले गया । साथ ही महिला को  वापस घर भी छोड़ा । 

 न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने तीन तस्वीरें शेयर और बताया कि दिल्ली   में  एक बुजुर्ग महिला चल नहीं पा रही थी । ऐसे में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप उनकी  मदद के लिए आगे आए । वह महिला को गोद  में घर से वैक्सीन सेंटर ले गए । वैक्सीन सेंटर में भी उन्होंने बुजुर्ग महिला की पूरी मदद की । उन्होंने महिला को व्हीलचेयर पर बैठाया  और सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुजुर्ग महिला को घर  भी छोड़ा ।

साथ ही आईपीएस ऑफिसर अंकिता शर्मा ने भी तस्वीरों को शेयर करते हुए पुलिसकर्मी की तारीफ की और लिखा, ' मुझे गर्व है कि मैं इस सर्विस से हूं , जिसके इतने नेक दिल सिपाही  और जवान है।' इसके अलावा एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मेरे विचार से हमें बुजुर्गों के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन शुरू करना चाहिए । इसकी मदद से हम इस महामारी में कई लोगों की जान बचा सकते हैं ।

Web Title: delhi police constable taking a senior citizen to the vaccination centre as she was unable to walk

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे