दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर, यात्रियों में मची अफरातफरी

By भाषा | Published: September 25, 2018 05:38 AM2018-09-25T05:38:41+5:302018-09-25T05:38:41+5:30

इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। परिसर में बंदर के घुसने के तुरन्त बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर कर दिया।

Delhi Metro station gets rooftop monkey, passengers furious | दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर, यात्रियों में मची अफरातफरी

दिल्ली मेट्रो स्टेशन में घुसा बंदर, यात्रियों में मची अफरातफरी

नई दिल्ली, 25 सितंबर: दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर स्थित एक भूमिगत स्टेशन पर सोमवार को एक बंदर घुस गया जिससे कुछ समय के लिए यात्री घबरा गये।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बंदर नये आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर लगभग पूर्वान्ह्न साढे़ 11 बजे घुस गया। इस नये स्टेशन की इमारत भूमिगत है और येलो लाइन पर पड़ने वाले पुराने स्टेशन (एलिवेटिड) के साथ इसमें इंटरचेंज सुविधा है।

परिसर के भीतर बंदर को घूमता देखकर यात्री आश्चर्यचकित हो गये। कुछ यात्री भयभीत भी हो गये। बाद में बंदर को वहां से बाहर किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। परिसर में बंदर के घुसने के तुरन्त बाद ही सीआईएसएफ और डीएमआरसी के कर्मियों ने उसे वहां से बाहर कर दिया।

पिंक लाइन इस समय उत्तर दिल्ली में मजलिस पार्क को दक्षिण दिल्ली में लाजपत नगर से जोड़ती है।
 

Web Title: Delhi Metro station gets rooftop monkey, passengers furious

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे