Delhi Couple Romance on Bike: बाइक पर गर्लफ्रेंड संग 'डेंजरस रोमांस' करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Updated: September 19, 2024 10:59 IST2024-09-19T10:58:58+5:302024-09-19T10:59:35+5:30

Delhi Couple Romance on Bike: यह घटनाक्रम दिल्ली के विकासपुरी में एक जोड़े को चलती बाइक पर रोमांस करते और अश्लील हरकत करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो ऑनलाइन सामने आने के कुछ दिनों बाद आया है। वायरल क्लिप में, जोड़े को विकासपुरी फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक के बीच बाइक चलाते हुए रोमांटिक व्यवहार करते देखा गया।

Delhi Couple Romance on Bike Police Catch Man After Video of Him Romancing Performing Stunt With Girlfriend on Motorcycle in Vikaspuri Goes Viral | Delhi Couple Romance on Bike: बाइक पर गर्लफ्रेंड संग 'डेंजरस रोमांस' करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन; वीडियो वायरल

Delhi Couple Romance on Bike: बाइक पर गर्लफ्रेंड संग 'डेंजरस रोमांस' करना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन; वीडियो वायरल

Delhi Couple Romance on Bike: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कुछ दिन पहले एक कपल को बाइक पर सरेराह रोमांस करते देखा गया था। कपल की इस हरकत को सड़क पर चलने वाले अन्य चालकों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और शख्स को धर दबौचा। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया है कि विकासपुरी में रात के समय स्टंट करने वाले लड़के को पुलिस ने पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि यह घटनाक्रम दिल्ली के विकासपुरी में चलती बाइक पर एक जोड़े के रोमांस करने और अश्लील हरकत करने का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के कुछ दिनों बाद हुआ है। वायरल क्लिप में, युगल विकासपुरी फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक के बीच बाइक चलाते हुए रोमांटिक व्यवहार करते नजर आ रहे थे।

वायरल वीडियो में यह भी दिखाया गया कि लड़की लड़के के सामने बैठी है, उसे गले लगा रही है और चलती ट्रैफिक में बाइक चलाते समय उसका दृश्य लगभग अवरुद्ध कर रही है। वायरल क्लिप से लोगों में आक्रोश फैल गया था। वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने कपल की इस हरकत की कड़ी निंदा की है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। 

कई यूजर्स ने वीडियो पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को टैग किया था और कपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। 

Web Title: Delhi Couple Romance on Bike Police Catch Man After Video of Him Romancing Performing Stunt With Girlfriend on Motorcycle in Vikaspuri Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे