दिल्ली में आएगा 9.1 की तीव्रता से भूकंप, तेजी से फैलते मैसेज की पढ़ें सच्चाई?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 22, 2018 11:25 AM2018-03-22T11:25:16+5:302018-03-22T13:26:59+5:30

एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने वाला है। वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि दिल्‍ली में रिक्‍टर पैमाने पर 9.1 तीव्रता का भयानक भूकंप आने वाला है।

Delhi to be hit by 9.1 magnitude earthquake, warns NASA is a hoax message circulating on WhatsApp | दिल्ली में आएगा 9.1 की तीव्रता से भूकंप, तेजी से फैलते मैसेज की पढ़ें सच्चाई?

दिल्ली में आएगा 9.1 की तीव्रता से भूकंप, तेजी से फैलते मैसेज की पढ़ें सच्चाई?

नई दिल्ली (22 मार्च):  भूकंप का नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, इस एक हादसे में जहां मासूमों की जान जाती है वहीं, अलग-अलग रूप में नुकसान भी होता है। ऐसे में एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने वाला है। वायरल हो रहे मैसेज में कहा गया है कि दिल्‍ली में रिक्‍टर पैमाने पर 9.1 तीव्रता का भयानक भूकंप आने वाला है। साथ ही इसमें बताया गया है कि यह भूकंप 7 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच आ सकता है।

तेजी से फैल रहे इस मैसेज पर कहा गया है कि या सूचना नासा के द्वारा पेश की गई है। हांलाकि नासा ने इस तरह की किसी भी जानकारी को मना कर दिया है। जिससे साफ हो गया है कि यह एक फर्जी मैसेज है, पहले यह बताते हैं कि इस फर्जी मैसेज में क्‍या लिखा है, उसके बाद इसकी सच्‍चाई भी पेश करेंगे।

जानें क्या लिखा है मैसेज में 

खबर के मुताबिक फैलते इस मैसेज में कहा गया है कि नासा के मुताबिक दिल्‍ली में जल्‍द ही बड़ा भूकंप आने वाला है। जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 9.1 या 9.2 हो सकती है। साथ ही ये भूकंप 7 अप्रैल-15 अप्रैल के बीच आ सकता है। जिसमें भारी नुकसान हो सकता है। मैसेज के अंत में कहा गया है कि ये सूचना दिल्ली में रहने वाले हर किसी तक पहुंचाएं। ये भूकंप दिल्ली के अलावा बिहार में  कभी होगा। 

हांलाकि ये साफ हो गया है कि ये मैसेज महज एक अफवाह है।  ऐसे में इत तरह की किसी भी खबर पर किसी को भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि नासा की ओर से इस तरह की किसी भी सूचना को जारी नहीं किया गया है। अहम बात यह है कि जिस वेबसाइट का इसमें हवाला दिया जा रहा है, वह वेबसाइट भी नासा की नहीं है। नासा की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nasa.gov/ है और नासा ने ऐसी कोई भविष्‍यवाणी नहीं की है।

Web Title: Delhi to be hit by 9.1 magnitude earthquake, warns NASA is a hoax message circulating on WhatsApp

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे