दिल्ली चुनावः मनोज तिवारी के पांच गुना सब्सिडी के वादे पर AAP का फिल्मी पलटवार, कहा- तुमसे ना हो पाएगा!

By भाषा | Published: January 9, 2020 02:41 PM2020-01-09T14:41:31+5:302020-01-09T14:41:31+5:30

मनोज तिवारी ने दावा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली के लोगों को पांच गुना ज्यादा फायदा मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने चुटकी लेते हुए कहा कि तुमसे ना हो पाएगा।

Delhi Assembly Elections: AAP’s Filmy Dig at Manoj Tiwari says Tumse Na ho paaega | दिल्ली चुनावः मनोज तिवारी के पांच गुना सब्सिडी के वादे पर AAP का फिल्मी पलटवार, कहा- तुमसे ना हो पाएगा!

दिल्ली चुनावः मनोज तिवारी के पांच गुना सब्सिडी के वादे पर AAP का फिल्मी पलटवार, कहा- तुमसे ना हो पाएगा!

Highlightsसंजय सिंह ने कहा- भाजपाईयों फ्री का सपना मत देखो “तुमसे न हो पायेगा”दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी।

आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के दावे पर चुटकी लेते हुए तिवारी से कहा, ‘‘तुमसे न हो पाएगा।’’ दरअसल मनोज तिवारी ने दावा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो दिल्ली के लोगों को पांच गुना ज्यादा फायदा मिलेगा। ‘तुमसे न हो पाएगा’, फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (भाग 2) के मुख्य किरदारों में शुमार एक किरदार का लोकप्रिय संवाद है।

फिल्म के इस किरदार को जब यह पता चलता है कि उसका बेटा रोमांटिक फिल्में देख रहा है और वह उसकी राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने के लिए अब तक तैयार नहीं है, तो इससे निराश होकर वह अपने बेटे से कहता है, ‘‘बेटा, तुमसे न हो पाएगा।’’

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के गठबंधन सहयोगी दुष्यंत चौटाला के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए चुटकी ली। इस ट्वीट में वह अपने कार्यालय में बिजली के बगैर काम करते दिख रहे हैं। आप नेता संजय सिंह ने तिवारी से कहा कि दिल्ली में 1,000 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा करने से पहले अपनी पार्टी के शासन वाले राज्यों को बिजली दें।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भाई मनोज तिवारी जी हरियाणा में उपमुख्यमंत्री को बिना बिजली के काम करना पड़ता है, दिल्ली में आप हजार यूनिट फ्री देने की फेंक रहे हैं। कम से कम अपने राज्यों में बिजली तो पूरी दे दो, भाजपाईयों फ्री का सपना मत देखो “तुमसे न हो पायेगा”।’’

दिल्ली की आप सरकार इस वक्त हर महीने घरों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है। तिवारी ने सोमवार को वादा किया था कि दिल्ली में आठ फरवरी के विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी चुनकर आती है तो यहां के निवासियों को आप की छूट से पांच गुना अधिक फायदा मिलेगा।

सिंह ने चौटाला के पोस्ट को भी टैग किया जिसमें उपमुख्यमंत्री कहते हैं, ‘‘जब आप रात साढ़े 11 बजे काम कर रहे हों और कार्यालय के कर्मचारी सारी फाइलों को उसी दिन पूरा करना चाहते हों और बिजली चली जाए... हम इसी तरह काम करते हैं।’’ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 11 फरवरी को होगी।

Read in English

Web Title: Delhi Assembly Elections: AAP’s Filmy Dig at Manoj Tiwari says Tumse Na ho paaega

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे