वीडियो: जम्मू में भयंकर तूफान ने हवा में उड़ा दिया स्कूटर, 12 फीट ऊंची बिजली के तारों पर लटका मिला गाड़ी, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

By आजाद खान | Published: June 19, 2023 04:22 PM2023-06-19T16:22:48+5:302023-06-19T16:28:51+5:30

घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और स्कूटर का वीडियो बनाने लगे। वीडियो में घटनास्थल पर पुलिस को भी देखा गया है।

deadly storm tossed scooter into 12 feet long electric in pole jammu video | वीडियो: जम्मू में भयंकर तूफान ने हवा में उड़ा दिया स्कूटर, 12 फीट ऊंची बिजली के तारों पर लटका मिला गाड़ी, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

फोटो सोर्स: Twitter@JAMMULINKS

Highlightsइंटरनेट पर एक स्कूटर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में करीब 15 फीट ऊंची बिजली के तारों पर स्कूटर फंसा मिला है। दावा है कि भयंकर तूफान ने स्कूटर को यहां पर पहुंचा दिया है।

जम्मू: जम्मू के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक स्कूटर को बिजली के तारों पर लटका दिखाई दे रहा है। दावा है कि भयंकर तूफान के कारण यह बिजली के तार पर जाकर अटक गया है। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूटर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे और वहां लोगों की भीड़ लग गई। 

बता दें कि इससे पहले इलाके में तूफान आया था जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि इस कारण वह बिजली के खंबों पर जाकर अटक गया है। घटना के बाद पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई जो वीडियो में मौके पर तैनात दिखाई दे रहा है। 

क्या है पूरा मामला

घटना जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके में घटी है जहां इससे पहले शनिवार को एक खतरनाक तूफान आया था जिसमें काफी नुकसान हुआ था। दावा है कि इसी तूफान ने इस स्कूटर को 15 फीट की ऊंचाइ वाले इस बिजली के तार पर पहुंचा दिया था। घटना पर बोलते हुए स्कूटर की मालकिन सना ने दावा किया है कि तूफान के कार ही उनका स्कूटर आसमान में उड़ गया था और जाकर इस तार में फंस गया था। सना  ग्रेटर कैलाश क्षेत्र के प्लैनेट ब्यूटी सैलून में बतौर कर्मचारी काम करती है। 

इससे पहले तुर्की में तूफान के कारण उड़ा था सोफा

आपको बता दें कि किसी तूफान के कारण किसी सामान के आसमान में उड़ जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे कुछ दिन पहले ही एक ऐसा ही घटना सामने आया था जिसमें तुर्की की राजधानी अंकारा का है जहां एक तूफान में एक सोफे तो आसमान में उड़ता हुआ देखा गया है। 

इस क्लिप को ट्विटर पर गुरु ऑफ नथिंग नाम के हैंडल से साझा किया गया था और दावा किया गया था कि 17 मई को आए एक तूफान की यह फुटेज है जिसमें सोफा आसमान से उड़ते हुए किसी के घर में जाकर गिरता है। 
 

Web Title: deadly storm tossed scooter into 12 feet long electric in pole jammu video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे