महाराष्ट्रः बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए किया मां का अंतिम संस्कार, कूरियर से मंगवाई अस्थियां

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 29, 2018 01:56 PM2018-08-29T13:56:28+5:302018-08-29T13:56:28+5:30

अहमदाबाद से पालघर की दूरी महज 500 किमी है लेकिन डिजिटल दुनिया ने रिश्तों की दूरी को और बढ़ा दिया है।

Daughter performed mother's funeral via video calling in Maharashtra's Palghar | महाराष्ट्रः बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए किया मां का अंतिम संस्कार, कूरियर से मंगवाई अस्थियां

महाराष्ट्रः बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए किया मां का अंतिम संस्कार, कूरियर से मंगवाई अस्थियां

मुंबई, 29 अगस्तः अक्सर दावे किए जाते हैं कि डिजिटल क्रांति ने पूरी दुनिया को ग्लोबल विलेज बना दिया है लेकिन शायद इसने रिश्तों के बीच की दूरी को अधिक बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र के पालघर से एक विचित्र मामला सामने आया है। जहां एक बेटी ने अपनी मां का अंतिम संस्कार वीडियो कॉलिंग के जरिए कर दिया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 70 वर्षीय धीरज पटेल और उनकी 65 वर्षीय पत्नी निबाई पटेल पालघर के मनोर में रहते हैं। उनकी इकलौती बेटी शादी के बााद गुजरात में बस गई। ससुराल की जिम्मेदारियों के बीच बेटी का मायके आना-जाना बिल्कुल कम हो गया। मंगलवार (21 अगस्त) को अचानक निबाई पटेल की मौत हो गई। उस वक्त उनके पति धीरज पटेल घर पर मौजूद नहीं थे।

गांव वालों ने निबाई की मौत की सूचना बेटी को दे दी लेकिन बेटी ने मां के अंतिम संस्कार में पहुंचने पर असमर्थता जाहिर की। लेकिन उसने वीडियो कॉलिंग के जरिए उपस्थित रहने की बात कही। गांव वालों ने निबाई का हिंदू रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार किया और बेटी ने वीडियो कॉलिंग के जरिए मुखाग्नि दी।

आपको ये खबर हैरान कर रही होगी। लेकिन आगे की घटना आपको आधुनिक रिश्तों के बारे में एकबार फिर सोचने पर मजबूर कर देगी। बेटी ने अपनी मां की अस्थियों को कूरियर के जरिए मंगवाया। गांव वालों ने निबाई पटेल की अस्थियों को कूरियर के जरिए भेज दिया जिससे उसको प्रवाहित किया जा सके।

Web Title: Daughter performed mother's funeral via video calling in Maharashtra's Palghar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब