पुर्तगाल: 64 साल के बुजुर्ग के कान में दिखे मास खाने वाले खतरनाक कीड़े, दावा- जीव ने कर दिए थे पर्दे में छेद

By आजाद खान | Published: December 10, 2022 03:42 PM2022-12-10T15:42:11+5:302022-12-10T15:53:11+5:30

जैम प्रेस की रिपोर्ट की अगर माने तो इन कीड़ों ने बुजुर्ग के कान के पर्दों में भी छेद कर दिया है। यही नहीं इनके कारण बुजुर्ग के कान में दर्द और खुजली भी हो रही थी।

Dangerous flesh eating insects seen ears 64-year old Portuguese man claim creature holes eardrums Hospital Pedro Hispano | पुर्तगाल: 64 साल के बुजुर्ग के कान में दिखे मास खाने वाले खतरनाक कीड़े, दावा- जीव ने कर दिए थे पर्दे में छेद

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक पुर्तगाली बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बुजुर्ग के कान में मास खाने वाले कीड़े दिखाई दिए है। दावा है कि इन कीड़ों ने बुजुर्ग के कान के पर्दे भी फाड़ दिए है।

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक 64 साल के बुजुर्ग के काम में मास खाने वाले कीड़े देखे गए है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग को पहले काम में दर्द का एहसास हुआ था और जब वह इस दर्द को लेकर डॉक्टरों के पास गया तो उसे इस बात का खुलासा हुआ था। 

खबर को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इन कीडों ने बुजुर्ग के कान के पर्दे को भी छेद कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कीड़ों को बुजुर्ग के कान में चलते हुए देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

यह केस स्टडी पिछले महीने न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में छपी थी जिसमें प्यूक-उत्प्रेरण संक्रमण का विवरण दिया गया है। स्टडी के अनुसार, एक पुर्तगाली बुजुर्ग को पिछले पांच दिनों से उसके बाएं कान में दर्द, खुजली और खून के बहने से वह काफी परेशान था और ऐसे में उसनें डॉक्टरों से संपर्क किया अपनी तकलीफ को बयान किया। 

केवल "कान का दर्द" के पीछे एक पूरे कीड़ों का परिवार कारण होगा, इस बात का बुजुर्ग को खबर भी नहीं था। ऐसे में जब उसने माटोसिंहोस के पेड्रो हिसपैनो अस्पताल में दिखाया तो इसके कानों में मास खाने वाले कीड़ों की पुष्टी हुई थी। 

डॉक्टरों को बुजुर्ग के कान से क्या मिला

जैम प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग का श्रवण मार्ग "कई मोबाइल लार्वा" से प्रभावित था जिसमें मास खाने वाले कीड़े दिखाई दे रहे थे। यही नहीं इन कीड़ों ने बुजुर्ग के के कान के पर्दे के कुछ हिस्से को भी छेद कर दिया था। 

जिस समय इन कीड़ों को निकाला गया है उस समय एक वीडियो भी किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ये देखा गया है कि कुछ कीड़े बुजुर्ग के कान में चल रहे है और उन्हें बाहर निकाला गया है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि दो कीडें बाहर निकले हुए है और उन्हें एक कागज पर रखा हुआ है। हालांकि बुजुर्ग की कैसी हालत है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उसके कान से कीड़ों को निकाला गया है, इसके कई दावे किए जा रहे है। 
 

Web Title: Dangerous flesh eating insects seen ears 64-year old Portuguese man claim creature holes eardrums Hospital Pedro Hispano

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे