मुंबई : सोशल मी़डिया पर अगर आप एक्टिव रहते हैं तो आपका मूड ऐसे ही अच्छा हो जाएगा क्योंकि सोशल मीडिया पर हर समय कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है , जिसे देखकर आपको या तो खूब हंसी आएगी या हैरानी भी होगी । टोल प्लाजा जैसी जगह पर आपने गाड़ियों का टोल कटते देखा होगा लेकिन कभी क्या लोगों को पीटते देखा है । दरअसल एक ऐसा ही मजेदार वीडियो साइबराबाद पुलिस ने शेयर किया है , जिसे देखकर आपको खूब हंसी आएगी । कई लोगों को यह वीडियो देखन के बाद उनके स्कूल के दिन याद आ रहे हैं ।
दरअसल मजेदार वीडियो एक टोल प्लाजा का है । इस वीडियो में माल ढुलाई करने वाले वाहन की में काफी संख्या में लोग हैं और जैसे ही वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचता हैं । ऊपर बैठे लोगों की हालात खराब हो जाती है और यह नजारा देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी ।इस वीडियो को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने ट्वीट किया । वीडियो के साथ साइबराबाद पुलिस ने लिखा, 'तेज गति से गाड़ी चलाना और लोगों को माल ढोने वाले वाहनों में ले जाना खतरनाक होता है।'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह टोल प्लाजा के बैरियर पर एक ट्रक खड़ा है । उसका चालक जब टैक्स का भुगतान करता है तो बैरियर खुल जाता है और वह निकल जाता है । उसके पीछे खड़ा एक पिक अप वैन ट्रक के पीछे से तेजी निकालने की कोशिश करता है लेकिन उसमें सवार लोगों को बैरियर से चोट लग जाती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगभग 2 हजार लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है । सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किया है ।