New Delhi: एप्पल स्टोर के ओपनिंग पर ग्राहक ने छुए सीईओ टिम कुक के पैर, वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Published: April 20, 2023 11:17 AM2023-04-20T11:17:18+5:302023-04-20T11:36:22+5:30

बता दें कि साकेत स्टोर में एप्पल की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं।

Customer touches CEO Tim Cook feet at New Delhi Apple Store opening video goes viral | New Delhi: एप्पल स्टोर के ओपनिंग पर ग्राहक ने छुए सीईओ टिम कुक के पैर, वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमुंबई के बाद आज दिल्ली में भी एक एप्पल स्टोर खुला है। इसका भी उद्घाटन कंपनी के सीईओ टिम कुक ने की है। बताया जा रहा है यह स्टोर मुंबई स्टोर का आधा है।

नई दिल्ली:एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी के दूसरे स्टोर का आज उद्घाटन किया है। यह दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत में खुला है। यह स्टोर दिल्ली का पहला और भारत का दूसरा स्टोर है, इससे पहले मंगलवार को एक स्टोर मुंबई में भी खुला है। 
ऐसे में मुंबई की तरह इस स्टोर को भी काफी गर्मजोशी से खोला गया है और इस दौरान एप्पल के कई और कर्मचारी भी वहां मौजूद थे। 

ऐसे में स्टोर के उद्घाटन के बाद सीईओ टिम कुक वहां मौजूद ग्राहकों से भी मुलाकात की है और उनके साथ फोटो भी लिया है। टिम कुक से मिलने के लिए कई ग्राहक वहां आए थे और अपने-अपने अंदाज में उन लोगों ने एप्पल के सीईओ से मुलाकात किया है। इससे पहले टिम कुक ने बुधवार को पीएम मोदी से भी मुलाकात की है। 

ग्राहक ने छुए टिम कुक के पैर

दिल्ली में एप्पल स्टोर के उद्घाटन के बाद सीईओ टिम कुक ग्राहकों से भी मिले है। इस दौरान उनसे मिलने के लिए कई ग्राहक वहां आए थे और वे अपने अंदाज में टिम कुक से मीट भी किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी एक वीडियो में यह देखा गया है कि टिम एक बच्चे से बात भी कर रहे है जो वहां पर आया था। इसके बाद एक और ग्राहक वहां आया और टिम के साथ फोटो लेकर उनसे बातें की है। इसके बाद इस ग्राहक को टिम के सामने हाथ करके उनके सामने सरेंडर करने और उन्हें राजा के समान ट्रीट करते हुए देखा गया है। 

यही नहीं क्लिप में आगे एक और ग्राहक को देखा गया है जो टिम से मिलने आया है और उनके पैर छुने लगता है। यह ग्राहक पहले टिम से हाथ मिलाता है और फिर उनका पैर छुता है और गले भी लगता है। इस दौरान उसे भी टिक को कुछ कहते हुए सुना गया है। इससे पहले मुंबई में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें एक ग्राहक ने काफी अनमोल गिफ्ट लाकर टिम को हैरान कर दिया था। 

मुंबई एप्पल स्टोर का आधा है दिल्ली स्टोर- सूत्र

'एप्पल साकेत' नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है। हालांकि आकार में यह मुंबई के स्टोर से छोटा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स कारोबारी जिले के एक मॉल में एप्पल का स्टोर मंगलवार को खुला था। सूत्रों ने बताया कि एप्पल साकेत स्टोर आकार में मुंबई के स्टोर का आधा है। साकेत स्टोर में कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं। 

कुक ने अपने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की है। आईफोन विनिर्माता कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करने की इच्छुक है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की है। 

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Customer touches CEO Tim Cook feet at New Delhi Apple Store opening video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे