क्या गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है, BJP नेताओं ने भी दी है इस्तेमाल की सलाह, जानें इस दावे में कितनी सच्चाई?

By पल्लवी कुमारी | Published: March 23, 2020 02:37 PM2020-03-23T14:37:29+5:302020-03-23T14:37:29+5:30

कोरोना वायरस के डर के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पुलिस वाले ने पिछले हफ्ते गोमूत्र पी लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Coronavirus: Is drinking cow urine gomutra any help, need to know what says doctor | क्या गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है, BJP नेताओं ने भी दी है इस्तेमाल की सलाह, जानें इस दावे में कितनी सच्चाई?

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में कई बीमारियों के इलाज के लिए गोमूत्र और गाय के गोबर को पारंपरिक नुस्खे काफी आजमाए जाते हैं। कोरोना वायरल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह उड़ाए जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार ने अब कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 339,716 लोग इस जानलेवा वायरस से पीड़ित है। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। 400 से ज्यादा मामले हो गए हैं और 7 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरल को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि  गोमूत्र पीने से कोई कोरोना वायरस ठीक हो सकता है?  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी टीवी चैनले से बात करते हुए एक ऐसा ही दावा किया है। इसके अलावा बीजेपी सांसद सुमन हरीप्रिया ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए भी इसके इस्तेमाल की सलाह दी है। ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोगों ने गोमूत्र पीने की सलाह भी दे दी है। तो आइए जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है? 

ऐसा पहली बार नहीं है जब गोबर और गौमूत्र को लेकर ऐसे दावे किए गए हो। भारत में कई बीमारियों के इलाज के लिए गोमूत्र और गाय के गोबर को पारंपरिक नुस्खे काफी आजमाए जाते हैं। इसको लेकर कई तरह के शोध भी किए जा चुके हैं। 

बीबीसी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन विरोलॉजिकल सोसाइटी के डॉ शैलेंद्र सक्सेना ने बीबीसी को बताया कि फिलहाल ऐसा कोई मेडिकल सबूत नहीं है, जिससे यह पता चलता हो कि गोमूत्र में एंटी-वायरल गुण होते हैं और कोरोना से बचा भी जा सकता है। इसका तो कोई प्रमाण ही नहीं है क्योंकि कोरोना का इलाज अभी तक संभंव ही नहीं है। 

डॉ शैलेंद्र सक्सेना के मुताबिक, गाय के गोबर का इस्तेमाल उल्टा भी पड़ सकता है, क्योंकि हो सकता है कि इसमें कोरोना वायरस हो जो इंसानों में भी आ सकता है।"
देखिए सोशल मीडिया पर लोग गोमूत्र को लेकर कैसे-कैसे भ्रामक पोस्ट कर रहे हैं? 

पश्चिम बंगाल के एक शख्स की गोमूत्र पीने से तबीयत भी खराब हुई

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पुलिस वाले ने पिछले हफ्ते गोमूत्र पी लिया था। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने दावा किया है कि जबसे उसने गोमूत्र पिया है तब से उल्टी सी महसूस हो रही थी। उसने बताया कि कोलकाता में बीजेपी नेता ने कोरोना वायरस को लेकर 'प्रसाद और निवारक दवा' के नाम पर एक कार्यक्रम किया था, जिसमें उसने गोमूत्र पिया। इसके बाद बीजेपी के स्थानीय नेता को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

कोलकाता पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कोलकाता में जोरसाखो क्षेत्र में बीजेपी के 40 वर्षीय स्थानीय नेता नारायण चटर्जी ने  हुगली के पूर्वी तट के पास एक अवैध गो आश्रय में 'गौमाता' नाम का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें नारायण चटर्जी ने कई लोगों को गोमूत्र पीने के लिए प्ररित किया था। उन्होंने दूसरों को गौमूत्र अर्पित करते समय इसके "चमत्कारी" गुणों की वंदना की थी। उनका कहना था कि ये गोमूत्र कोरोना वायरस से बचाएगा। 

Web Title: Coronavirus: Is drinking cow urine gomutra any help, need to know what says doctor

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे