अलका लांबा ने PM मोदी से की डॉक्टरों को जरूरी संसाधन देने की अपील, कहा- यह बेहद चिंता पैदा करता है कि...

By अनुराग आनंद | Published: March 24, 2020 11:37 AM2020-03-24T11:37:09+5:302020-03-24T12:11:10+5:30

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विशेष अस्पताल, वेंटिलेटर, टैस्टिंग किट मुहैया कराने की अपील की।

Coronavirus: Alka Lamba appealed to PM narendra Modi to give the necessary resources to the doctors, saying - this creates a lot of concern that ... | अलका लांबा ने PM मोदी से की डॉक्टरों को जरूरी संसाधन देने की अपील, कहा- यह बेहद चिंता पैदा करता है कि...

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsअलका लांबा ने कहा कि इस गंभीर संक्रमण को रोक रहे डॉक्टरों के पास जो संसाधन के अभाव हैं।कांग्रेस की नेता अलका लांबा का आरोप था कि उन्होंने ताली, थाली, शंख, घंटी नहीं बजाई है इसलिए उन्हें मोदी विरोधी माना जा रहा है। 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 500 मामले अब तक सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 100 को पार कर गया है। वहीं, केरल में भी करीब 100 मामले की पुष्टि हुई है। इसी बीच  कांग्रेस नेता अलका लांबा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर अपील की है।  उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विशेष अस्पताल, वेंटिलेटर, टैस्टिंग किट मुहैया कराने की अपील की। इसके साथ ही सरकार से गरीब वर्ग के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की मांग भी की है।

इसके अलावा,  इस गंभीर संक्रमण को रोक रहे डॉक्टरों के पास जो संसाधन के अभाव हैं, उसको लेकर भी कांग्रेस नेता लांबा ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि भगवान भारत के डॉक्टरों का भला करें। इसके साथ ही कहा "सुनने में आ रहा है कि भारत के अस्पतालों में करोना से लड़ने कि सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं हैं, वेंटिलेटर नहीं हैं, टेस्ट किट्स नहीं हैं, डॉक्टर के पास पर्याप्त मास्कस और हेंड ग्लवस तक नहीं हैं। यह बेहद चिंता पैदा करता है। केंद्र सरकार आगे आए।"

बता दें कि इससे पहले भी कोरोना के मामले पर ट्वीट कर अलका लांबा भाजपा पर हमला बोल चुकी है। 22 मार्च रविवार को कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए 'जनता कर्फ्यू' बुलाया गया और बीती शाम को पांच बजे आभार प्रकट करने के लिए लोगों ने पांच मिनट तक जमकर ताली, घंटी-थाली बजाईं थीं। इसको लेकर कांग्रेस की नेता अलका लांबा का आरोप था कि उन्होंने ताली, थाली, शंख, घंटी नहीं बजाई है इसलिए उन्हें मोदी विरोधी माना जा रहा है। 

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने ताली, थाली, शंख, घंटी, शोर नहीं मचाया, इसलिये मैं मोदी विरोधी मानी जा रही हूं, परवाह नहीं। सेवा देने वालों का दिल से आभार। मैं 3 दिन से घर पर हूँ, हर 2 घंटे में हाथ धो रही हूँ, सरकार द्वारा जारी अपील का पूरी तरह से पालन कर रही हूँ, क्योंकि मैं करोना के खिलाफ खड़ी हूं।' 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के दौरान दिन रात काम करने वालों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए रविवार की शाम को 5 बजे पांच मिनट तक अपनी खिड़की, बालकनी से ताली, घंटी-थाली बजाने के लिए कहा था, जिसके बाद रविवार की शाम लोगों ने जमकर तालियां, घंटी, थाली और शंख बजाया।  

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संदेश में लोगों से घर-घर दूध, अखबार, राशन पहुंचाने वालों, पुलिसकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और मीडियाकर्मियों के प्रति आभार जताने की अपील की थी। उन्‍होंने ऐसे लोगों के प्रति आभार जताने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे घर की खिड़की, बालकनी या गेट पर आकर ताली, घंटी-थाली बजाने की अपील की थी।

बता दें, देश में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 500 हो गई। इन आंकड़ों में 41 विदेशी नागरिक और अब तक हुई 9 मौत शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 101 मामले हैं। केरल से भी 100 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं। 

Web Title: Coronavirus: Alka Lamba appealed to PM narendra Modi to give the necessary resources to the doctors, saying - this creates a lot of concern that ...

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे