पीएम मोदी ने अपनी बात पर किया अमल, गमछे का मास्क पहनकर मुख्यमंत्रियों संग की बैठक, तस्वीरें वायरल

By मनाली रस्तोगी | Published: April 11, 2020 01:58 PM2020-04-11T13:58:34+5:302020-04-11T14:04:43+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की। पीएम मोदी ने इस दौरान गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था।

Corona: PM Modi holds meeting with chief ministers wearing homemade mask | पीएम मोदी ने अपनी बात पर किया अमल, गमछे का मास्क पहनकर मुख्यमंत्रियों संग की बैठक, तस्वीरें वायरल

(फोटो सोर्स- बीजेपी ट्विटर)

Highlightsपीएम मोदी ने इस बैठक में गमछे को मास्क बनाकर पहना हुआ था और मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे थे।कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7,447 तक पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या अब 239 हो गई है।

नई दिल्ली:कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शनिवार (11 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महामारी की स्थिति को लेकर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी होम मेड मास्क पहने हुए नजर आए। बैठक में अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भी रुमाल का मास्क पहनी हुई नजर आईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने के बार में पहले भी कह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को घर के बने फेस मास्क बनाने और पहनने के लिया कहा था।

पीएम मोदी का ये कदम उस संदेश के तौर पर लिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने खुद बार-बार ये कहा है कि अगर किसी के पास क्लिनिकल मास्क या दूसरा कोई मास्क उपलब्ध न हो तो वे घर पर बना मास्क या किसी साफ कपड़े को ही मास्क के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पीएम मोदी की होम मेड मास्क वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।  

मालूम हो, आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा की कि लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाए या नहीं किया जाए। हालांकि, इस बैठक से पहले ही पंजाब और ओडिशा ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। जहां एक ओर ओडिशा सरकार ने 30 अप्रैल तक राज्य को लॉकडाउन कर दिया है तो वहीं पंजाब सरकार ने भी एक मई तक प्रदेश को बंद करने का ऐलान कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7,447 तक पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या अब 239 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ें कहते हैं कि अभी 6565 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है, जिसमें से 643 लोग अब ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Corona: PM Modi holds meeting with chief ministers wearing homemade mask

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे