चीन: कोरोना संक्रमित शख्स को लंबे क्रेन से उठाकर पहुंचाया गया आइसोलेशन वॉर्ड, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

By आजाद खान | Published: October 28, 2022 01:35 PM2022-10-28T13:35:48+5:302022-10-28T14:02:09+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स क्रेन पर लटके हुए है और उसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा है।

Corona infected person lifted long crane isolation ward China see viral video | चीन: कोरोना संक्रमित शख्स को लंबे क्रेन से उठाकर पहुंचाया गया आइसोलेशन वॉर्ड, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

फोटो सोर्स: Twitter @fangshimin

Highlightsचीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक कोरोना संक्रमित शख्स को लंबे क्रेन से उठाते हुए देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि किसी भी संक्रमण से बचने के लिए ऐसे कदम उठाए गए है।

बीजिंग: चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कोरोना पॉजिटिव एक शख्स को क्रेन से उठाते हुए देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि इस क्रेन से कोरोना पॉजिटिव शख्स को उसके जगह से उठाकर उसे आइसोलेशन वॉर्ड पहुंचाया गया है। 

दरअसल, चीन में कोरोना एक फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट की माने तो चीन के 150 से ज्यादा शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने की खबर भी सामने आ रही है। इस बीच अगर कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है तो उसे लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। 

वायरल वीडियो में यह दिखा

इस वीडियो को @fangshimin नामक एक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में यह देखा गया है कि एक क्रेन शख्स को काफी दूर से उठा रही है। यह वीडियो भी काफी दूर से शूट हुआ है जिससे शख्स की तस्वीरें काफी छोटी दिख रही है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह साफ दिख रहा है कि इस शख्स जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि वह कोरोना पॉजिटिव है को एक क्रेन काफी ऊंचाई से उठा रहा है और एक जगह से दूसरे जगह पर कर रहा है। 

ऐसा क्यों किया गया 

आपको बता दें कि इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि अधिकारी नहीं चाहते थे कि कोरोना से संक्रमित इस शख्स के संपर्क में कोई आए। इसलिए अधिकारियों ने कोरोना से संक्रमित शख्स को क्रेन से उठाया है। 

दावा यह भी किया जा रहा है कि अधिकारी कोरोना से संक्रमित शख्स से एक भी बैक्टीरिया जमीन पर न गिरे इसलिए भी ऐसा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से संक्रमित शख्स को इस तरीके से क्रेन में उठाकर आइसोलेशन वॉर्ड तक पहुंचाया गया है। 

इन सब के बावजूद भी चीन में कोरोना के मामले में कमी नहीं आ रही है। इसे देखते हुए सरकार कोरोना के पाबंदियों को और भी सख्त किए जा रही है। ऐसे में पार्क, शॉपिंग माल और थिएटर में प्रवेश से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाया जरूरी बन गया है। 


 

Web Title: Corona infected person lifted long crane isolation ward China see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे