कांग्रेस ने ट्वीट की राहुल की तस्वीरें, बीजेपी ने किया रीट्वीट, महिला पत्रकारों ने भी लिए मजे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 23, 2018 07:22 PM2018-08-23T19:22:42+5:302018-08-23T19:39:04+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं। राहुल ने जर्मनी में दिए गए भाषण में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने जवाबी हमला करते हुए राहुल पर विदेश में देश का अपमान करने का आरोप लगाया।

congress tweeted rahul gandhi photo bjp retweeted it women journalist made fun | कांग्रेस ने ट्वीट की राहुल की तस्वीरें, बीजेपी ने किया रीट्वीट, महिला पत्रकारों ने भी लिए मजे

rahul gandhi

नई दिल्ली, 23 अगस्त: गुरुवार को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी की चार तस्वीरें शेयर कीं।

मजे की बात यह है कि इन तस्वीरों को कांग्रेस की धुर विरोधी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी इन तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि "हम खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जर्मनी के दौरे पर हैं। गुरुवार को राहुल गांधी जर्मनी दौरे पर हैं।

कांग्रेस ने गुरुवार को जर्मनी की संसद के निचले सदन में गये थे। ये तस्वीरें जर्मन संसद की हैं। ट्वीटर में कांग्रेस ने लिखा है- "राहुल गांधी के विभिन्न भाव"

इतना ही नहीं कई महिला पत्रकारों ने भी कांग्रेस के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर चुटकी ली है। पत्रकार रोहिणी सिंह ने इन तस्वीरों को रीट्वीट करते हुए लिखा है- ये बहुत बेवकूफाना ट्वीट है।

रोहिणी सिंह ने कमेंट में लिखा है, "मैं इस ट्वीट के पीछे का लॉजिक नहीं समझ पा रही हूँ। इससे मुझे याद आ गई कि किस तरह मैं अपने छोटे से बच्चे की पागलों की तरह से तस्वीरें खींचती हूँ ताकि उसके सिर के हर टर्न को कैप्चर कर सकूँ।"

रोहिणी के ट्वीट पर न्यूज एंकर गार्गी रावत और पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने भी कांग्रेस के ट्वीट पर तंज कसे हैं। चतुर्वेदी ने लिखा है, "क्या ये ट्रॉल का हैंडल है? कोई अपने ही नेता के साथ ऐसा क्यों करेगा?"

 

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय कई बार सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं लेकिन ऐसे मौके अपवादस्वरूप ही आते हैं जब सत्ताधारी पार्टी विपक्षी पार्टी के ट्वीट रीट्वीट करती हो।

कांग्रेस के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी राहुल गांधी पर चुटकी ले रहे हैं। पत्रकार गार्गी रावत ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि ये किसी मिलेनियल की हरकत होगी।

बीजेपी आईटी सेल की सदस्य प्रीति गांधी ने तो चुटकी लेते हुए कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट करने वाले को नौकरी से हटाए जाने की सलाह तक दे डाली।

Web Title: congress tweeted rahul gandhi photo bjp retweeted it women journalist made fun

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे