'क्यों भक्तों, आ गया स्वाद, करा ली बेइज्जती?' पाकिस्तान की जीत पर कांग्रेस नेता का ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2021 11:37 AM2021-10-25T11:37:22+5:302021-10-25T11:50:09+5:30

टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता का एक ट्वीट चर्चा में आ गया। उनके ट्वीट को लेकर यूजर्स ने जमकर उन्हें ट्रोल किया।

congress national media coordinator radhika khera trolled after India pak match world cup | 'क्यों भक्तों, आ गया स्वाद, करा ली बेइज्जती?' पाकिस्तान की जीत पर कांग्रेस नेता का ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार के बाद कांग्रेस नेता ने किया था ट्वीट।बाद में राधिका खेड़ा ने कहा कि उनका ट्वीट क्रिकेट को लेकर था ही नहीं।कई यूजर्स ने कांग्रेस नेता के ट्वीट को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये भारत की टीम थी 'भक्तों' की नहीं।

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में मिली इस पहली हार से भारतीय फैंस निराश हैं। इस बीच कांग्रेस के एक नेता के ट्वीट ने कई यूजर्स को और नाराज कर दिया। 

दरअसल कांग्रेस की मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने मैच के बाद कुछ ट्वीट किेए जिस पर हो ट्रोल हो गईं। राधिका ने ट्वीट किया, 'क्यों भक्तों, आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्‍जती???' 

राधिका खेड़ा का ट्वीट
राधिका खेड़ा का ट्वीट

थोड़ी ही देर में राधिका के इस ट्वीट पर बेहद तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी। कई यूजर्स ने भारत की हार पर ऐसे ट्वीट को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ये भारत की टीम थी 'भक्तों' की नहीं।

हालांकि राधिका नहीं रूकी। कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया।

राधिका खेड़ा का ट्वीट (फोटो- ट्विटर)
राधिका खेड़ा का ट्वीट (फोटो- ट्विटर)

बाद में जब राधिका अपने ट्वीट पर बुरी तरह घिर गई तो उन्होंने ये कहा कि अपने ट्वीट में उन्होंने तो क्रिकेट का जिक्र ही नहीं किया था। 

बता दें कि पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए 152 का लक्ष्य मिला था। बाबर आजम के नाबाद 68 और मोहम्मज रिजवान के नाबाद 79 रनों की बदौलत पाकिस्तान ने ये मैच 10 विकेट से जीत लिया। वर्ल्ड कप इतिहास में ये पहली बार है जब भारत को पाकिस्तान ने हराया है।

इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पांच बार भिड़ी थी। हर बार भारत विजयी रहा था। वहीं वनडे फॉर्मेट को भी मिला लें तो भारत ने अब तक लगातार वर्ल्ड कप में 12 बार हराया था। हालांकि 13वें मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 

भारत ने टॉस गंवाया और इसके एक समय वह तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। विराट कोहली (49 गेंदों पर 57 रन, पांच चौके, एक छक्का) ने ऋषभ पंत (30 गेंदों पर 39 रन, दो चौके, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिये 40 गेंदों पर 53 रन की साझेदारी की जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। 

इसके उलट पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी।

Web Title: congress national media coordinator radhika khera trolled after India pak match world cup

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे