लाइव न्यूज़ :

'मोदी ने भारत को बिग बॉस का घर बनाया, हर हफ्ते नया टास्क, 9 मिनट का ड्रामा', जानें पीएम की अपील पर कांग्रेस के किस नेता ने क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 3, 2020 11:26 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'हमें कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं ।'

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की। पीएम नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल वाली अपील पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की 'सामूहिक शक्ति' के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार पांच अप्रैल 2020 को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की। पीएम नरेंद्र मोदी के इस अपील के बाद कांग्रेस के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा, ''इन मामलो पर सरकार के कदम सुनने को नहीं मिले, वायरस को रोकना-टेस्टिंग किट्स-गरीबों को खाना पहुंचा-मजदूरों को आर्थिक मदद करना... दीया किसी मकसद से जलाएं, अंधविश्वास के लिए नहीं।''

कांग्रेस के सोशल मीडिया आईटी सेल के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सपकाल ने लिखा, मोदी जी ने भारत को बिग बॉस का घर बना दिया है। हर हफ्ते नया टास्क देते हैं।

 

कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने लिखा, भारत की सरकार संदिग्ध 6 लाख मरीजों की जांच के लिए क्या प्लान है उसपर बात नहीं कर रही है, गरीबों के खाने का इनके पास कोई प्लान नहीं है। इस ड्रामा को अस्वीकार कर दें।

हिमाचल कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, आज, जब देश अपने सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है, इसके बजाय हमें बताएं कि सरकार क्या कर रही है, इसके बजाए एक ड्रामा का ऐलान किया गया है, जहां लोगों से कहा गया है कि वे 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों की लाइट बंद करें और मोमबत्ती या दीया जलाएं।  

शशि थरूर ने कहा- ये मोदी का फील 'गुड मूमेंट' था

शशि थरूर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रधान शोमैन की बातें सुनीं। लोगों के दर्द, उनके बोझ, उनकी वित्तीय चिंताओं को करने के लिए कुछ नहीं कहा। भविष्य को लेकर कोई दृष्टि नहीं या उन मुद्दों पर कोई बात नहीं जिनके बारे में लॉकडाउन के बाद के माहौल में बात करने का उनका इरादा हो। भारत के फोटो-ऑप प्रधानमंत्री द्वारा तैयार किया गया बस फील-गुड मूमेंट था यह।' 

जानें 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट को लेकर पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा, 'हमें कोरोना के खिलाफ 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं ।'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,  कहा कि इस रविवार हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसका प्रकाश की ताकत से परिचय कराना है। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। पीएम मोदी ने लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की ।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मेरी एक और प्रार्थना है कि इस आयोजन के समय किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। रास्तों में, गलियों या मोहल्लों में नहीं जाना है, अपने घर के दरवाज़े, बालकनी से ही इसे करना है ।'' पीएम मोदी ने कहा, हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने की लक्ष्मण रेखा को कभी भी लांघना नहीं है। इसे किसी भी हालत में तोड़ना नहीं है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही रामबाण इलाज है 

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीकपिल सिब्बलभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो