राफेल सौदा: कांग्रेस कर रही है पीएम हाउस का घेराव, ट्विटरबाजों ने लिए मजे- नरेंद्र मोदी तो नेपाल में हैं?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 30, 2018 02:17 PM2018-08-30T14:17:05+5:302018-08-30T14:19:33+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को नेपाल पहुंचे। पीएम मोदी नेपाल में दो दिन रहेंगे।

Congress is organizing PM House Gherao but Narendra Modi is in nepal | राफेल सौदा: कांग्रेस कर रही है पीएम हाउस का घेराव, ट्विटरबाजों ने लिए मजे- नरेंद्र मोदी तो नेपाल में हैं?

पीएम मोदी BIMSTEC की बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल गये हैं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 30 अगस्त: कांग्रेस ने राफ़ेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास के घेराव का आयोजन किया है।

लेकिन कांग्रेस का ये दाँव उलटा पड़ता दिख रहा है कि क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अपने आवास में नहीं बल्कि नेपाल में हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह ही BIMSTEC की बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल पहुँचे। पीएम मोदी 31 अगस्त तक नेपाल में ही रहेंगे।

ट्विटर पर #PMHouseGherao हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। कांग्रेस और युवा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घेराव से जुड़े ट्विट किये जा रहे हैं।

लेकिन इसी हैशटैग से कई पत्रकार और आम ट्विटरबाज़ कांग्रेस पर तंज कस कर रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट किया है, "पीएम हाउस का घेराव आज के लिए एकमद परफेक्ट काम है। वो अपने घर से निकल नहीं पाएंगे। लेकिन ठहरिए.... "


एनडीटीवी इंडिया के राजनीतिक संपादक अखिलेश शर्मा ने ट्वीट किया है, "जब पीएम नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर हैं तो कांग्रेस उनके आवास का घेराव कर रही है। जब निवर्तमान प्रधानमंत्री घर पर हैं ही नहीं तो कांग्रेस उनके आवास का घेराव क्यों कर रही है?" 



 

कांग्रेस के ट्वीट

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से युवा कांग्रेस का पीएम आवास के घेराव से जुड़ी पोस्ट रीट्वीट की है। युवा कांग्रेस ने #PMHouseGherao हैशटैग के साथ ट्वीट किया है, "कांग्रेस ने राफेल के लिए जो समझौता किया था  उसमें एक विमान की कीमत 526 करोड़ रुपए थी। एनडीए सरकार ने जो समझौता किया उसके अनुसार एक विमान की कीमत करीब 1670.70 करोड़ रुपए आ रही है। ये यूपीए की डील से तीन गुना ज्यादा कीमत है।"



 

Web Title: Congress is organizing PM House Gherao but Narendra Modi is in nepal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे