यूपी की जेल में मिला जहरीला कोबरा, कैदियों में मचा हड़कंप; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: July 11, 2024 13:39 IST2024-07-11T13:36:56+5:302024-07-11T13:39:08+5:30
Snake Found in UP Jail: यह घटना तब हुई जब एक सफाई कर्मचारी ने पुलिस स्टेशन लॉकअप के एक कोने में जहरीले सांप को देखा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

यूपी की जेल में मिला जहरीला कोबरा, कैदियों में मचा हड़कंप; वीडियो वायरल
Snake Found in UP Jail:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित एक जेल में जहरीला सांप मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो में काले रंग का कोबरा सांप दिखाई दे रहा है जो फन फैलाकर गुस्से से प्रतिक्रिया दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह साप कही और नहीं बल्कि जेल के भीतर कैदियों के बीच मिला जिससे कैदियों में हड़कंप मच गया। हर कोई अपनी जान बचाने के लिए सांप को जल्द वहां से निकालने की गुहार लगाने लगा।
उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पुलिस स्टेशन की हवालात में कोबरा सांप निकला है। गनीमत रही कि उस वक्त हवालात में कोई बंद नहीं था। खैर, इस मामले ने हवालात में स्वच्छता के दर्शन भी करा दिए। pic.twitter.com/VMEqZSyZXu
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 11, 2024
गौरतलब है कि कोबरा सांप गुरुवार सुबह गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाने में दिखाई दिया। घटना तब हुई जब एक सफाईकर्मी ने थाने के लॉकअप के एक कोने में जहरीला सांप देखा। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कोबरा को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिससे थाने में हड़कंप मच गया। सांप डिस्पोजेबल चाय के गिलासों के ढेर के पास मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने फौरन वन विभाग को इसकी सूचना दी। स्थिति को संभालने के लिए वन विभाग ने एक टीम भेजी। वन विभाग की टीम ने कोबरा को सफलतापूर्वक बचाया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। सौभाग्य से, घटना के समय लॉकअप में कोई बंदी मौजूद नहीं था, जिससे कोई संभावित खतरा टल गया।