लाइव न्यूज़ :

दावा- मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 20 से 35 विधायक लापता, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MamaWapisAaRaheHai

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 25, 2019 15:53 IST

मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गठन के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच विधायकों को लेकर बयानबाजी जारी है। कभी बीजेपी दावा करती है कि कांग्रेस के विधायक उनके संपंर्क में हैं तो कभी कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के विधायक उनके संपंर्क में हैं।

Open in App

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बॉयो बदल दिया है। उन्होंने अपने बॉयो में से पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री का जिक्र हटा दिया है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि बॉयो में उन्होंने बदलाव आम जनता की सलाह के बाद किया है। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बॉयो बदलने से ट्विटर पर एक अलग ही मुद्दा छिड़ गया है। ट्विटर पर हजारों यूजर दावा कर रहे हैं कांग्रेस के 20 से 35 विधायक बीजेपी के संपंर्क में हैं। इसी के ट्विटर पर #MamaWapisAaRaheHai टॉप ट्रेंड में है। बता दें कि मामा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोग कहते हैं। 

हैशटैग  #MamaWapisAaRaheHai के साथ यूजर का कहना है कि अगर कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपंर्क में हैं तो शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं। 

वहीं एक यूजर का कहना है कि यह अफवाह बिना बात के नहीं है, दाल में जरूर कुछ काला है। 

एक यूजर ने लिखा है, पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस अपने महाराष्ट्र के विधायको को मध्य प्रदेश भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब तो मध्य प्रदेश के ही 20 विधायक मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठा रहे क्या मध्य प्रदेश में मामा वापिस आ रहे हैं। 

एक यूजर ने लिखा, वहां कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र की राजनीति में व्यस्त हैं और यहां बीजेपी मध्य प्रदेश में वापसी के लिए तैयार है। 

कांग्रेस ने विधायक के गायब होने की बात से किया इनकार

कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल उसका कोई विधायक अलग नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गायब विधायकों की बात पर कहा है कि जो विधायक गायब हैं, उनका आप नाम बताइए हम फोन पर बात करवाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉयो बदलकर ''लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी (Public servant, cricket enthusiast)'' लिखा है। 

ऐसी अटकलें थीं कि लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से हार के बाद सिंधिया पार्टी में उपेक्षाओं का सामना कर रहे हैं। अगस्त 2019 में सिंधिया की नाराजगी और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं की इस्तीफे की धमकी के बीच सीएम कमलनाथ खुद सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली भी गए थे। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि 'सब कुछ ठीक' है।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करते हुए भी ट्वीट किया था। जिसका काफी विवाद हुआ था। हालांकि सिंधिया ने ऐसी अटकलों से साफ तौर पर इनकार किया है। 

टॅग्स :मध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहानज्योतिरादित्य माधवराव सिंधियाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो