पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर अपना बॉयो बदल दिया है। उन्होंने अपने बॉयो में से पूर्व कांग्रेस सांसद और केंद्रीय मंत्री का जिक्र हटा दिया है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि बॉयो में उन्होंने बदलाव आम जनता की सलाह के बाद किया है। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर बॉयो बदलने से ट्विटर पर एक अलग ही मुद्दा छिड़ गया है। ट्विटर पर हजारों यूजर दावा कर रहे हैं कांग्रेस के 20 से 35 विधायक बीजेपी के संपंर्क में हैं। इसी के ट्विटर पर #MamaWapisAaRaheHai टॉप ट्रेंड में है। बता दें कि मामा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लोग कहते हैं।
हैशटैग #MamaWapisAaRaheHai के साथ यूजर का कहना है कि अगर कांग्रेस के विधायक बीजेपी के संपंर्क में हैं तो शिवराज सिंह चौहान फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं।
वहीं एक यूजर का कहना है कि यह अफवाह बिना बात के नहीं है, दाल में जरूर कुछ काला है।
एक यूजर ने लिखा है, पहले खबर आ रही थी कि कांग्रेस अपने महाराष्ट्र के विधायको को मध्य प्रदेश भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब तो मध्य प्रदेश के ही 20 विधायक मुख्यमंत्री का फोन नहीं उठा रहे क्या मध्य प्रदेश में मामा वापिस आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, वहां कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र की राजनीति में व्यस्त हैं और यहां बीजेपी मध्य प्रदेश में वापसी के लिए तैयार है।
कांग्रेस ने विधायक के गायब होने की बात से किया इनकार
कांग्रेस का कहना है कि फिलहाल उसका कोई विधायक अलग नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी गायब विधायकों की बात पर कहा है कि जो विधायक गायब हैं, उनका आप नाम बताइए हम फोन पर बात करवाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बॉयो बदलकर ''लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी (Public servant, cricket enthusiast)'' लिखा है।
ऐसी अटकलें थीं कि लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट से हार के बाद सिंधिया पार्टी में उपेक्षाओं का सामना कर रहे हैं। अगस्त 2019 में सिंधिया की नाराजगी और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं की इस्तीफे की धमकी के बीच सीएम कमलनाथ खुद सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली भी गए थे। मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि 'सब कुछ ठीक' है।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार के कदम का समर्थन करते हुए भी ट्वीट किया था। जिसका काफी विवाद हुआ था। हालांकि सिंधिया ने ऐसी अटकलों से साफ तौर पर इनकार किया है।