चीन की पुलिस 'कायर' कुत्तों को करने जा रही है नीलाम, लोग बोले-इंसानों को छोड़िए कुत्तों में भी है प्रतिस्पर्द्धा

By वैशाली कुमारी | Published: July 5, 2021 05:46 PM2021-07-05T17:46:04+5:302021-07-05T17:46:04+5:30

चीन से एक ऐसी ही ख़बर सामने आ रही जो आपको हैरान कर देगी। चीन की पुलिस 54 ’कायर’ कुत्तों की नीलामी करने जा रही है। 

China's police is going to auction 'cowardly' dogs for this reason | चीन की पुलिस 'कायर' कुत्तों को करने जा रही है नीलाम, लोग बोले-इंसानों को छोड़िए कुत्तों में भी है प्रतिस्पर्द्धा

चीन में 54 कुत्तों की नीलामी की जा रही है

Highlightsचीन के लिआओनिंग प्रांत की पुलिस अकादमी में कुत्तों को ट्रेनिंग दी जाती हैकई चीनी इस खबर को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

कुत्तों के बारे में आपने बहुत सारी खबरें सुनी होंगी। कुत्तों को बेचने-खरीदने से लेकर उनकी देखभाल तक की बहुत सी खबरें आती हैं। हालांकि आवारा कुत्तों की नीलामी की खबर आपने नहीं सुनी होगी। दरअसल, चीन से एक ऐसी ही ख़बर सामने आ रही जो आपको हैरान कर देगी। चीन की पुलिस 54 ’कायर’ कुत्तों की नीलामी करने जा रही है। 

चीन के लिआओनिंग प्रांत की पुलिस अकादमी में कुत्तों को ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के बाद उनका टेस्ट लिया जाता है, जिसके बाद कुछ दिन उनसे काम कराया जाता है और फिर उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाता है। हालांकि चीन की यह पुलिस एकेडमी 54 ’कायर’ कुत्तों की नीलामी करने जा रही है। इन कुत्तों की नीलामी इस वजह से की जा रही है क्योंकि इनकी काबिलियत पर अफसरों को शक है या फिर ट्रेनिंग के दौरान वो तेजी से काम नहीं सीख पा रहे थे। 

क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन पुलिस यूनिवर्सिटी के मुताबिक इन 54 कुत्तों की नीलामी 7 जुलाई से शुरू होगी। नीलामी की शुरुआती कीमत 200 चीनी युआन रखी गई है। ये कुत्ते जर्मन शेफर्ड नस्ल के हैं। यह ख़बर चीनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। 

चीन के एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि, 'इंसानों की तो छोड़िये यहां कुत्तों के लिए भी सरकारी नौकरी पाने के लिए इतना दबाव और इतनी भयंकर प्रतिस्पर्धा है। वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि 'भले ही वे चोरों को पकड़ने के लिए बहुत अधिक कायर हों, फिर भी वे बच्चों के साथ खेलने के योग्य हो सकते हैं तारीफ के योग्य हो सकते हैं।'

यह ख़बर थोड़ी अटपटी है इसीलिए कई चीनी इस ख़बर को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कुत्तों को अच्छा बता रहा है तो कोई सरकार पर तंज कस रहा है।

Web Title: China's police is going to auction 'cowardly' dogs for this reason

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे