शेफ ने डोसे में आलू की जगह मिलाई आईसक्रीम, लोग बोले स्वाद से खिलवाड़ बन्द करो

By वैशाली कुमारी | Published: October 13, 2021 04:18 PM2021-10-13T16:18:50+5:302021-10-13T16:26:28+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल एक डोसा के वीडियो को देखकर बहुत से लोगों का मन खराब हो गया है, दरअसल इस ‘मास्टर शेफ’ ने डोसे में सिर्फ आइसक्रीम ही नहीं बल्कि डेरी मिल्क चॉकलेट भी कद्दूकस करके डाली है।

Chef added ice cream instead of potato in dosa | शेफ ने डोसे में आलू की जगह मिलाई आईसक्रीम, लोग बोले स्वाद से खिलवाड़ बन्द करो

शेफ ने डोसे में आलू की जगह मिलाई आईसक्रीम, लोग बोले स्वाद से खिलवाड़ बन्द करो

Highlights। वीडियो को देखकर पब्लिक इसपर अपनी भड़ास निकाल रही हैक्लिप में देखा जा सकता है कि दुकानदार पहले डोसे के बैटर को तवे पर अच्छे से बिछाता है

आपने डोसा नाम जरूर सुना होगा और बहुत मुमकिन है कि खाया भी होगा, सुजी और आटे की पतली परत के ऊपर अच्छे से भूजे हुए आलू के पुरन, मटर धनिया आदि रखकर इसे बनाया जाता है। डोसा के पारंपरिक रूप से हटकर भी कई बार इसमें चीकन, अंडे आदि को भी मिलाया जाता रहा है लेकिन कुल मिलाकर इसका स्वाद तीखा और चटपटा ही रहता है, लेकिन आजकल के सेफ पारंपरिक व्यंजनों के साथ इतने प्रैक्टिकल कर रहे हैं जिसे देखकर पब्लिक उन्हें हजम नहीं कर पा रही है, खाने की तो बात ही छोड़ दीजिए।

आयिए आपको बताते हैं आइसक्रीम वाले डोसा के बारे में जिसे देखने के बाद कइयों का स्वाद खराब हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक डोसा के वीडियो को देखकर बहुत से लोगों का मन खराब हो गया है, दरअसल इस ‘मास्टर शेफ’ ने डोसे में सिर्फ आइसक्रीम ही नहीं बल्कि डेरी मिल्क चॉकलेट भी कद्दूकस करके डाली है। वीडियो कहां और कब फिल्माया गया है। फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है, लेकिन इस डोसे को इंटरनेट की पब्लिक हजम नहीं कर पा रही है।

विजय सेठ नाम के एक व्यक्ति ने इस वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन में केवल गुस्से वाले इमोजी को लगाया है। वीडियो को देखकर पब्लिक इसपर अपनी भड़ास निकाल रही है।चलिए जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसे देखकर पब्लिक को काफी गुस्सा आ गया।

क्लिप में देखा जा सकता है कि दुकानदार पहले डोसे के बैटर को तवे पर अच्छे से बिछाता है। फिर वो उस पर आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप डालता है, और सही से  उन्हें पूरे बैटर पर फैलता है। इसके बाद वो डेरी मिल्क चॉकलेट को डोसे पर कद्दूकस करता है। कुछ देर पकने के बाद वह इस ‘सो कॉल्ड’ डोसे को छोटे-छोटे पीस में काटकर रोल कर देता है।

वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर काफी गुस्से वाला रिएक्शन दिया, एक यूजर ने कहा, कम से कम पारंपरिक व्यंजनों को बख्श दो यार। तो वहीं रेखा नाम कि यूजर ने कहा जो जिसकी जगह है उसे वहीं रहने दो, दो अलग टेस्ट की चीजें एक करने से जरूरी नहीं की कुछ अच्छा ही बने।

Web Title: Chef added ice cream instead of potato in dosa

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे