VIDEO: आधी रात सड़क पर दौड़ता चीता, डरा देने वाला वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: December 25, 2024 18:13 IST2024-12-25T18:13:53+5:302024-12-25T18:13:53+5:30
Cheetah Viral Video: आपने जंगल और चिड़ियाघर में चीते जरूर देखें होंगे और चीता पलक झपकते कैसे शिकार करता है ये सब जानते हैं। वायरल वीडियो आधी रात का बताया जा रहा है और इसमें चीता बीच सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है।

VIDEO: आधी रात सड़क पर दौड़ता चीता, डरा देने वाला वीडियो वायरल
Cheetah Viral Video: आपने जंगल और चिड़ियाघर में चीते जरूर देखें होंगे और चीता पलक झपकते कैसे शिकार करता है ये सब जानते हैं। वायरल वीडियो आधी रात का बताया जा रहा है और इसमें चीता बीच सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। कार सवार लोगों ने चीते का वीडियो शूट कर लिया है आप पास घर में नजर आ रहे हैं और ऐसे में चीते का ऐसे खुले में घूमना किसी को भी डरा सकता है। चीता का ये वीडियो शिवपुरी रोड स्टेडियम का पास का बताया जा रहा है।
MP के श्योपुर शहर में सड़क पर दौड़ते चीते की वीडियो वायरल
— Zee News (@ZeeNews) December 25, 2024
मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में सड़क पर दौड़ते हुए चीते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीता शिवपुरी रोड स्टेडियम के सामने से गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. कार में सवार कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जिसके बाद शहर के… pic.twitter.com/9BLp3CkeNT