पत्नी को मच्छर ने काटा तो शख्स ने आधी रात को ट्वीट कर यूपी पुलिस से मांगी मदद, फिर पुलिस ने उठाया ये कदम

By विनीत कुमार | Published: March 22, 2023 05:05 PM2023-03-22T17:05:34+5:302023-03-22T17:11:02+5:30

यूपी पुलिस से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। दरअसल, एक शख्स ने आधी रात को मच्छड़ द्वारा काफी परेशान किए जाने की बात ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी थी।

Chandausi Man seeks help from UP Police after wife bitten by mosquitoes in hospital | पत्नी को मच्छर ने काटा तो शख्स ने आधी रात को ट्वीट कर यूपी पुलिस से मांगी मदद, फिर पुलिस ने उठाया ये कदम

मच्छड़ से परेशान शख्स और उसकी पत्नी की मदद के लिए पहुंची यूपी पुलिस (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsचंदौसी का मामला, बच्चे को जन्म देने के लिए भर्ती थी पत्नी, शख्स ने की थी नर्सिंग होम में काफी मच्छड़ होने की शिकायत।शख्स ने ट्वीट में कहा था कि उसकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया है और दर्द सहित मच्छड़ों से काफी परेशान है।असद खान नाम के शख्स के ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही आधी रात में पुलिस मच्छड़ भगाने वाली क्वॉइल लेकर पहुंच गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस हाल के दिनों में एनकाउंटर और कुछ अन्य वजहों से चर्चा में रही है। कई विवाद भी सामने आते रहे हैं। हालांकि, इस बार यूपी पुलिस से जुड़े जिस वाकये के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वह थोड़ा जरूर हैरान कर देगा। मामला यूपी के चंदौसी का है। दरअसल, एक शख्स और उसकी गर्भवती पत्नी को आधी रात को मच्छड़ काफी परेशान कर रहे थे। इन्होंने ट्वीट कर मदद मांगी तो पुलिस मच्छड़ भगाने वाली क्वॉइल लेकर पहुंच गई।

असद खान ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मांगी थी मदद

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार असद खान ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी थी। असद खान की पत्नी एक बच्ची को जन्म देने के बाद चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में भर्ती थी। हालांकि, इस दौरान अस्पताल में मच्छड़ों के काटे जाने से दोनों बहुत परेशान थे।

पत्नी की तकलीफ को देख असद खान ट्वीट कर नर्सिंग होम में बहुत मच्छड़ होने की शिकायत की और यूपी पुलिस को टैग कर दिया। असद खान ने लिखा, 'मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक छोटी सी परी को जन्म दिया है। मेरी पत्नी को काफी दर्द हो रहा है। साथ ही कई सारे मच्छड़ भी उसे काट रहे हैं। कृपया मुझे तत्काल मॉर्टिन क्वॉइल मुहैया कराया जाए।'

फिर क्या था...पुलिस हेडक्वार्टर से निर्देश मिलने के बाद पुलिस कुछ ही मिनटों में क्वॉइल के साथ अस्पताल पहुंच गई। इसके बाद चंदौसी के राज मोहल्ला निवासी असद ने मामले का संज्ञान लेने और उसकी मदद करने के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया।

एक न्यूज चैनल को असद ने बताया, 'मेरी पत्नी हमारे बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में थी। वह असहनीय दर्द से गुजर रही थी। उसे मच्छर भी काट रहे थे। रात के 2.45 बज रहे थे और मैं यूपी पुलिस के अलावा किसी और से मदद लेने के बारे में नहीं सोच सकता था। मेरे ट्वीट के तुरंत बाद मुझे दूसरी तरफ से प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद उन्होंने 10 से 15 मिनट के अंदर मच्छर भगाने वाली क्वॉइल मुझे उपलब्ध करा दी। मैं यूपी पुलिस, संभल पुलिस और 112 पुलिस को उनकी मदद के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।'

Web Title: Chandausi Man seeks help from UP Police after wife bitten by mosquitoes in hospital

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे